
लुधियाना (विशाल,मदनलाल गुगलानी)-लुधियाना के लक्ष्मी लेडीज क्लब की तरफ से ‘उत्सव ‘ इवेंट का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रेसीडेंट नीरू वर्मा ने की। इवेंट में कोरियोग्राफी संगीता स्टूडियो आफ परफार्मिंग आर्टस की डा. संगिता बी कुशवाहा की तरफ से की गई।इवेंट में 9 से 18 साल तक के चौदह बच्चों ने मंच पर अपनी प्रस्तुति दी। परफार्मेंस देने वाले सभी बच्चे नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर डांस के चैंपियन रह चुके हैं।इवेंट में डांस का संगम सूफी कत्थक, सालसा,भांगड़ा,हिप-हाप, एक्री कंटेंप्रेरी, बाली फ्यूजन फार्म में परफॉर्मेंस दी गई।इवेंट का समापन सालसा कत्थक के साथ हुआ। इवेंट में तंबोला व फन गेम्स भी हुई।इस अवसर पर क्लब मेंबर्स में उपाध्यक्ष अंजू अरोड़ा, सेक्रेटरी इंदु अरोड़ा, ज्वाइंट सेक्रेटरी मीनाक्षी और वंदना ने सभी का धन्यवाद किया।