Friday, May 9

दो दिवसीय माईन युअरज़ वेडिंग शोज़ एग्जीबिशन में देखने को मिलेंगे देश भर के फेमस फैशन डिज़ाइनर

लुधियाना (विशाल,सचिन)-लुधियाना की होटल हयात रीजेंसी में दो दिवसीय माईन युअरज़ वेडिंग शोज़ एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है।इसका आयोजन अनंत एंड हरप्रीत सिंह द्वारा सुमीना सूद द्वारा 30 एंड 31 जनवरी  को लगाई जा रही है।इसी को लेकर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।जिसमें शहर के प्रमुख ब्लॉगर्स डिज़ाइनस मेकअप आर्टिस्ट ने हिस्सा लिया।सुमीना सूद ने बताया कि इस वेडिंग शोज़ एग्जीबिशन में शहर के डिज़ाइनर,मेकअप आर्टिस्ट,जेवेलरी जैसे आर्टिस्ट शामिल होगे।उन्होंने कहा कि इस एग्जीबिशन की खासियत यह होगी क्योंकि इस में लुधियाना शहर के इलावा देश के विभिन्न डिज़ाइनर भी हिस्सा लेंगे।इस एग्जीबिशन में 40 स्टॉल लगे होंगे। इस एग्जीबिशन में डिजाइनर शांतनु, निखिल, महिमा महाजन, कविता भारतिया, मेघना ढल, इशरिया,त्यानी बाय करण जौहर,परिणा ज्वेल्स आदि अपनी कलेक्शन पेश करेंगे।इस अवसर पर लुधियाना से फैशन डिज़ाइनर दिवम की दीक्षा कपूर,डायमंड जेवेलरी ओटरे की नेहा,गिन्नी ब्राइडल नेल स्टूडियो से पूजा तुली,मेकअप आर्टिस्ट प्रियंका सेठी ,वेस्टर्न ऑउटफिट डिज़ाइनर मैदामोसेले की मंशा शर्मा,ब्लॉगर ऐश सिडाना, ब्लॉगर डिज़ाइनर सिमरन कालड़ा, रमन नागपाल आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com