
- दूसरों की खुशी के लिए किया गया एक प्रयास हमे खुद से ऊपर उठाता है ; विनीत गुप्ता
लुधियाना (संजय मीका, अरुण जैन)- आशीर्वाद फाउंडेशन और लुधियाना गर्व वेलफेयर फाउंडेशन की तरफ से लंदन किड्स यूके कांसेप्ट इंटरनेशनल प्रीस्कूल चैन मे पर क्लब रोड 72 वाँ गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें लुधियाना शहर की प्रमुख धार्मिक राजनैतिक और सामाजिक पार्टियों के नेताओं ने हाजिरी लगाई जिसमें संरक्षक मधु भारद्वाज,अध्यक्ष विनीत गुप्ता, प्रधान अमित अरोड़ा, महिला विग की अध्यक्ष गायत्री गुप्ता,उपाध्यक्ष गोल्डी गंभीर,सचिव राकेश टंडन,आदि ने ध्वजारोहण किया और केक काट कर सबको बधाई दी श्री विनीत गुप्ता ने बताया कि अच्छे कार्य खुद को शक्ति देते हैं और दूसरों को अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित करते हैं दूसरों की खुशी के लिए किया गया एक प्रयास हमे खुद ऊपर उठाता है भारत में हर साल गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाता है इस अवसर पर सुनील मेहरा, धर्मवीर धामी, विकास कपूर, परवीन डग , शीतल घई, नंदनी गुप्ता, रवि बाली, देविन्दर बसंत, मोनिका चो पड़ा, राजेश कुमार लकी, संतोष घोष, साहिल मलिक, एडवोकेट जतिन्द्र खुराना, सतीश गर्ग,आशिष आहूजा, रजत शर्मा, चरणजीत भार्गव,साहिल मालिक काजल खोसला आदि उपस्थित थे ।