- महाराणा प्रताप राजपूत सभा ने राष्ट्रीय पर्व के रुप में मनाया गणतंत्र दिवस
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-महाराणा प्रताप राजपूत सभा ने महाराणा प्रताप पार्क में गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व के रुप में मनाया। बतौर मुख्यतिथि पधारे राजपूत कल्याण बोर्ड के नवनियुक्त मैंबर व पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष डिंपल राणा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी।उपस्थित जनसमूह को गणतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय पर्व बताते हुए डिंपल राणाा ने कहा कि भारतीय संविधान व तिरंगा करोड़ों भारतीयों के दिलो की धडक़न है और भारतीय संविधान हर नागरिक के अधिकारों का संरक्षक है। बाबा साहिब बी.आर.अंबेदकर जी के नेतृत्व में लिखे संविधान की खूबियों का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय संविधान ने हमें सम्मान से जीवन व्यतीत करने का अधिकार दिलाया। उन्होने कहा कि हजारों कुर्बानियां देकर हासिल हुई आजादी को संभाल कर रखना हम सब का दायित्व है। युवा वर्ग को देश विरोधी ताकतों से सुचेत करते हुए राणा ने कहा कि विदेशी ताकतें युवा पीढ़ी को गुमराह कर कलम पकडऩे वाली उम्र में उन्हें बंदूक थमा कर अपनी ही मातृभूमि को खून से लाल कर भाई के हाथों भाई का कत्ल करवाने के प्रयत्न कर रही हैं। हमें ऐसी ताकतों से सुचेत रह कर देश की एकता व अंखडता को बरकरार रखना होगा। इस अवसर पर महाराणा प्रताप राजपूत सभा के अध्यक्ष राकेश मिन्हास, राणा रंजीत सिंह ,संत सिंह राणा , गौतम पुंडीर,सोनी राणा,कमल डडवाल, प्रदीप डडवाल,अमरेन्द्र गोबिद राव,राजीव डोगरा,संजीव राणा,तेजिन्द्र चहल,कपिल सन्नी,अशोक जसलौटिया,हिम्मत ठाकुर,ठाकुर विभूद सिंह चौहान,अनिल ठाकुर,समर सिंह राठौर,राकेश राणा,प्रदीप डंडवाल,सोनी राणा ,डा प्रदीप कुमार ने भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी देकर युवा पीढ़ी को देश के प्रति प्रेम करने की सीख देते हुए कहा कि भारत की एकता व अंखडता की रक्षा के लिए हर समय तैयार रहने का आग्रह किया । वही उपस्थित युवाओ ने राजपूत कल्याण बोर्ड के नवनियुक्त मैंबर व पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष डिंपल राणा को राजपूत समाज के उत्थान के लिए अपने विचार व्यक्त किए ।