- मंदिर प्रांगण में फहराया गया तिरंगा झंडा
लुधियाना (विशाल,राजीव)- सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर जोशी नगर धाम हैबोवाल मंदिर में भक्ति व् देश भक्ति का संगम दिखने को मिला।11 बजे मंदिर प्रांगण में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कांग्रेसी वरिष्ठ नेता हेमराज अग्रवाल,मंदिर प्रधान अमन जैन,सेवक अनुज मदान,मुख्य सेवादार अमृतलाल वर्मा व् अन्य गणमान्य ने विधि विधान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर सलामी दी। कोविड -19 के चलते मंदिर में प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस मनाया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेहराज अग्रवाल ने कहा कि प्रधान स्व.अशोक जैन जी के दिल में देश भक्ति का जज्बा था तथा उनकी इसी देशभक्ति के चलते मंदिर में गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रा दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाता रहा है और सही अर्थों में यह पहला मंदिर होगा यहां भक्ति और देश भक्ति दोनों का संगम साथ साथ दिखाई देता है और यह बहुत ही हर्ष की बात है की प्रधान स्व अशोक जैन के बाद उनके सपुत्र मंदिर प्रधान अमन जैन उनके पदचिन्हों का स्मरण कर रहे है। इस अवसर पर प्रधान अमन जैन ने कहा कि आज बहुत ही मह्त्वपूर्ण दिन है जो अति विशेष उत्सव मनाने का हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ है उन्होंने कहा कि मंदिर यहां सनातन धर्म का पालन निष्ठा भावना के साथ कर रहा है वही देश भक्ति की भावना के साथ भी ओत-प्रोत है और हर त्यौहार और उत्स्व का सन्मान कर देश के नागरिक होने का दायित्त्व निभा रहा है।सेवक अनुज मदान ने कहा कि हैबोवाल जोशी नगर धाम का सिद्व पीठ श्री बालाजी मंदिर ही है यहां आज यहां धर्म और देश भक्ति की धारा एक साथ प्रवाहित हो रही है।इस अवसर पर अमृत लाल वर्मा,अनुज मदान,अरविन्द टिल्लू,मदन लाल मदान,,विश्वनाथ सेठी,नरिंदर नंदू ,बलजीत सिंह पीता,आदि उपस्थित हुए।