लुधियाना (विशाल,राजीव)-लुधियाना में मिशन स्माइल की तरफ से स्लम एरिया के बच्चों के साथ मिलकर गणतंत्र दिवस मनाया।चीफ गेस्ट के तौर पर उन बच्चों ने ही तिरंगा लहराया।मिशन स्माइल के मेंबर्स ने बच्चों को स्कूल बैग्स,कापियां और खाने पीने का सामान भी बांटा ।मिशन स्माइल की प्रेसिडेंट सोनिया छाबड़ा का कहना है कि उन बच्चों के हाथों झंडा लहरवा के बच्चों को खुशियां बाँटी और उन्होंने बच्चों को किसान आंदोलन के बारे भी बताया और गणतंत्र दिवस की महत्ता भी बताई।उन्होंने बोला कि हमारा मकसद हर जगह खुशियां बाँटना है।बच्चों ने राष्ट्रीय गान भी गाया और खूब मस्ती की।उनके साथ वाइस प्रेसिडेंट मंजू सेठी,एकता खुराना,सपना,शीतल घई,नीना,पूनम धवन,दिलजीत,रूपा,डॉली जग्गी,परमजीत ,जसप्रीत,सरबजोत,सुरेशपाल,नरिंदर संधू मौजूद रहे।
Previous Articleरेडीसन ब्लू होटल एमबीडी लुधियाना में गणतंत्र दिवस मनाया गया