Friday, May 9

गणतंत्र दिवस पर बाल अधिकार कार्यकर्ता श्री दिनेश कुमार को किया सन्मानित

लुधियाना(रिशव,आयुष)-जिला लुधियाना में बाल श्रमिकों की मुक्ति की जब बात होती है तो बाल अधिकार कार्यकर्ता श्री दिनेश कुमार की बात न हो ये हो नही सकता। आज देश के 72वें गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य श्री मनोज कुमार चौहान ने बचपन बचाओ आंदोलन के श्री दिनेश कुमार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 2025 तक देश को बाल श्रम मुक्त करने के सपने को पूरा करने की दिशा में काम करने पर सन्मानित किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री पुष्पिंदर सिंगल, भाजपा पंजाब के महासचिव जीवन गुप्ता जी, पंजाब भाजपा प्रवक्ता अनिल सरीन जी, पंजाब भाजपा सदस्य विक्रम सिद्धू, जिला भाजपा महासचिव कानतेनु शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर श्री मनोज चौहान ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को 2025 तक बाल श्रम मुक्त बनाने का संकल्प लिया है, इसी कार्य के तहत आज बचपन बचाओ आंदोलन के राज्य समन्वयक श्री दिनेश कुमार को सन्मानित किया गया है। ऐसा कार्य करने वालो की हौसला अफजाही करना प्रशासन व सरकारों की नैतिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर बचपन बचाओ आंदोलन के श्री दिनेश कुमार ने बताया कि नोबेल शांति पुरस्‍कार से सम्‍मानित बाल अधिकार कार्यकर्ता श्री कैलाश सत्‍यार्थी जी ने वैश्विक नेताओं और अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के साथ मिलकर बाल मजदूरी को समाप्‍त करने के अंतरराष्ट्रीय वर्ष में “फेयर शेयर फॉर चिल्‍ड्रेन” नामक अभियान की शुरुआत की है। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा सतत विकास लक्ष्य के तहत सन 2025 तक दुनिया से बाल श्रम की समाप्ति का लक्ष्य रखा गया है। सके तहत इस वर्ष 2021 को बाल श्रम उन्मूलन के अंतरराष्ट्रीय वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पूरी दुनिया से 2025 तक बाल श्रम को समाप्‍त करने और सतत विकास लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों, नोबेल पुरस्कार विजेताओं, कॉरपोरेट नेताओं, धर्मगुरुओं, अंतरराष्ट्रीय यूनियनों और युवा नेताओं को लामबंद करने का प्रयास किया जा रहा है। दिनेश ने बताया कि नोबेल शांति पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी के नेतृत्व में यह अभियान यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा कि बाल श्रम उन्मूलन के इस अंतरराष्ट्रीय वर्ष में प्रत्येक मंच पर चर्चा की जाए और बाल श्रम को समाप्‍त करने हेतु हरेक मंच से विचार-विमर्श करते हुए तत्काल ठोस कार्रवाई की मांग की जाए। उन्होंने जिला प्रशासन के साथ मिलकर सैकड़ो बाल श्रमिकों को लुधियाना/पंजाब से मुक्त कराया है। उन्होंने प्रशासन से आशा व्यक्त की कि जिले को राज्य में सबसे पहले बाल श्रम मुक्त बनाया जाएगा, इस कार्य मे जिला प्रशासन, पुलिस, गैर सरकारी संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों के साथ साथ जिम्मेदार नागरिकों का सहयोग लिया जाएगा।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com