- ब्लॉक की ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों हेतु करोड़ों रुपए के फंड दिए
बलाचौर (न्यूज वेव्स ब्यूरो) सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने आज हलका विधायक बलाचौर चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान और अन्य हस्तियों की उपस्थिति में बलाचौर व सड़ोआ ब्लॉक के अलग-अलग गांवों में लाखों रुपए के विकास कार्यों की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने बलाचौर ब्लाक के 4 गांवों में 60 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों का शुभारंभ किया, जिनमें बेगोवाल, जंडी, राजू माजरा और भद्दी शामिल थे। इसी तरह उन्होंने सड़ोआ ब्लाक के गांवों में भी 60 लाख रुपए की लागत वाले विकास कार्यों की शुरुआत की और पंचायतों को विकास कार्यों हेतु एक करोड़ 37 लाख रुपए की ग्रांट दी। इन गांवों में सड़ोआ, करीमपुर ध्यानी, कुलपुर, बेगमपुर, दयाला, धर्मपुर, हयातपुर रुड़की, हयातपुर सिंघा, हयातपुर जट्टां, एम्मा, छिदाउड़ी, सिंघपुर, नवांगरां शामिल थे। इस दौरान उन्होंने गांव सिंघपुर में 4.5 लाख रुपए की लागत से छप्पड़ की रिटेनिंग वॉल और सड़ोआ में 9.21 लाख रुपए की लागत से आंगनबाड़ी सेंटर के निर्माण का काम का उद्घाटन भी किया। उन्होंने इस अवसर पर ताकीद की कि विकास कार्यों हेतु जारी की गई ग्रांटों को हिदायतों के अनुसार सही तरीके से खर्च करके उनके प्रयोग का सर्टिफिकेट जल्द जमा करवाएं, ताकि अन्य ग्रांटों का प्रबंध भी किया जा सके। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के गावों के सर्वपक्षीय विकास हेतु पूरी तरह से वचनबद्ध है और विकास कार्यों हेतु फंडों की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांवों को शहर वाली सुविधाएं मुहैया करवाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। इस दौरान किसान विरोधी खेती कानूनों संबंधी बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद है कि किसान अपने अधिकारों के लिए कड़कती ठंड में सड़कों पर रातें गुजार रहा है और उसका बेटा देश की सरहदों की रक्षा कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र को अपना अड़ियल रवैया त्यागकर किसानों की मांगों को मान लेना चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम बलाचौर दीपक रोहिल्ला, बीडीपीओ दर्शन सिंह, चेयरमैन ब्लाक समिति बलाचौर धर्मपाल, चेयरमैन ब्लाक समिति सड़ोआ गौरव चौधरी, प्रधान राजेंद्र सिंह छिंदी, हीरा खेपड़ प्रधान जिला युवा कांग्रेस नवांशहर, विक्की चौधरी, सरपंच बाल किशन, सरपंच जलसू राम, सरपंच गुरनाम सिंह, सरपंच भजन लाल, बलदेव भाटिया, सरपंच गीता रानी, सरपंच कैप्टन अमर चंद और संबंधित इलाकों की हस्तियां मौजूद रहीं।