
लुधियाना (विशाल,राजीव)-लुधियाना के नटखट स्टैप्स कलब की ओर से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों ने किसानों के हित की बात रखते हुए देश के प्रधानमंत्री मोदी जी को आग्रह किया और हमारा संविधान हमारा अभिमान पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।कलब डायरेक्टर व समाज सेविका भारती सचदेवा ने कहा कि नन्हे मुन्ने बच्चों ने वीर सिपाहियों की वेशभूषा धारण कर रानी लक्ष्मीबाई बन हमारा संविधान हमारा अभिमान के नारे लगाए।ये देश है वीर जवानों का देश रंगीला रंगीला पर नन्हे बच्चों ने खूब जोश दिखाया । सभी बच्चों को मैडल देकर पुरस्कार नवाज गया।