Friday, May 9

महाराणा राजपूत सभा ने दी राजपूत कल्याण बोर्ड के नवनियुक्त मैंबर डिंपल राणा को बधाई

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)- महाराणा प्रताप राजपूत सभा ने पंजाब सरकार की तरफ से गठित राजपूत कल्याण बोर्ड के नवनियुक्त मैंबर डिंपल राणा को सम्मानित कर बधाई दी। महाराणा प्रताप राजपूत सभा के वरिष्ठ सदस्य राणा रंजीत सिंह ,राणा संत सिंह ,राकेश मिन्हास,गौतम पुंडीर,सोनी राणा,कमल डडवाल, प्रदीप डडवाल, बिट्टू राणा और कुलदीप शर्मा ने राणा को फूल मालाएं पहना कर बधाई देते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सहित प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। डिंपल राणा ने नवगठित राजपूत कल्याण बोर्ड के गठन पर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने राजपूत समाज को दरपेश मुश्किलों का समाधान करने के लिए समाज के लोगो को ही इस बोर्ड में बतौर चेयरमैन व मैंबर नियुक्त कर जिम्मेंदारी सौंपी है। इस दौरान उन्होने राज्य सरकार राजपूत भाईचारे के उत्थान के लिए वचनबद्ध है। राणा रंजीत सिंह ,राणा संत सिंह ,राकेश मिन्हास ने राणा की तरफ से पूर्व में राजपूत भाईचारे के उत्थान के लिए किए प्रयासों की जानकारी देते हुए कहा कि डिंपल राणा समाज के उत्थान के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहें हैं। अब सरकारी तौर पर जिम्मेंदारी मिलने से पहले से बढक़र प्रयास करेंगे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com