
लुधियाना (विशाल,सचिन)-लुधियाना के गुरुनानक देव भवन में इंडो कीवी फिल्म प्रोडक्शन की ओर से ‘छोटा पटाखा बड़ा धमाका’ टेलेंट शो का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के बच्चों ने भाग लिया और अपना टैलेंट दिखाया।इस मौके पर बतौर मुख्य मेहमान सुखविंदर कौर,तन्वी छाबड़ा, गुनीता बिंद्रा,एक्ट्रेस मॉडल जेसिका बिंद्रा,सोशल वर्कर अनमोल क्वात्रा भी शामिल हुए। जबकि जजमेंट की भूमिका कोरियोग्राफर शुभजीत कौर,कोरियोग्राफर बिंदिया सूद,सोशल वूमेन सोनिया छाबड़ा, एक्ट्रेस दिव्या शर्मा,कोरियोग्राफर राज, सुपनीत सिंह, सिमरन अरोड़ा और ने निभाई। बच्चों ने डांस और माडलिग में शानदार प्रस्तुति दी और तालियां बटोरी। शो में अच्छा टैलेंट दिखाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। शो मेंं एंकरिंग की भूमिका एंकर सिद्दक सलूजा ने निभाई।