Friday, May 9

वकील संधू द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित कैलेंडर और डॉक्यूमेंट्री सांसद तिवारी को भेंट

रोपड़ (न्यूज वेव्स ब्यूरो)-श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की आत्मिक यात्रा के थीम पर आधारित कैलेंडर और डॉक्यूमेंट्री हाईकोर्ट के वकील और नेचर फोटोग्राफर हरप्रीत संधू की ओर से श्री आनंदपुर साहिब से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी को भेंट किए गए। इस कैलेंडर और डॉक्यूमेंट्री को एडवोकेट संधू की ओर से तैयार किया गया है।
इस अवसर पर सांसद तिवारी ने एडवोकेट संधू का धन्यवाद प्रकट किया, जिन्होंने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400 साला प्रकाश पर्व को समर्पित कैलेंडर और डॉक्यूमेंट्री तैयार की है। सांसद तिवारी ने कहा कि इससे श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शांति और विश्वव्यापी भाईचारे के संदेश को दुनिया भर में पहुंचाने में मदद मिलेगी।
जहां अन्यों के अलावा पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, रिटायर्ड सेशन जज बलविंदर सिंह संधू, लखवीर सिंह सैनी और गुरमेल सिंह सरपंच भी मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com