- राजराजेश्वरी आश्रम हैबोवाल में शाम 7 बजे से माँ इच्छा तक होगा ये कार्यक्रम
लुधियाना (संजय मिका, राजीव)-जय माँ सरस्वती वेलफेयर सोसाइटी की ओर से “एक शाम मां सरस्वती के नाम” कार्यक्रम 17 फरवरी को राजराजेश्वरी आश्रम हेबोवाल में होने जा रही है धार्मिक गायक कुमार संजीव के निवास स्थान पर कार्यक्रम की प्रचार सामग्री जारी की गई इस अवसर पर पार्षद राशि अग्रवाल, पार्षद रोकी भाटिया, लवी भाटिया, महंत सुनील रावत , तरलोक भगत, सुरेश भगत ,आर सी जैसवाल, शाम लाल, दविंदर भारद्वाज ,राजू मान ,भाई मुकेश, पंडित रवि शर्मा, संजय सवरियां ,रोहित मेहरा ,मोहिंदर जोशी, बहन सुषमा शर्मा ,सुनील शर्मा, नगमा कौशल, दविंदर सिंह लाड्डी ,उपस्थित हुए धार्मिक गायक कुमार संजीव ने कहा महानगर के सभी कलाकार एक मंच से माँ सरस्वती का गुणगान करेगे ये कार्यक्रम शाम 7 बजे से माँ इच्छा तक
चलेगा पार्षद राशि अग्रवाल ने कलाकारों की प्रशंशा की ये बहुत अच्छा प्रयास है सब मिल जुल कर अपनी आराध्य देवी को बसंत पंचमी के शुभ अवसर मां सरस्वती देवी को मनाएंगे महंत सुनील रावत ने सबका धन्यवाद् किया