Friday, May 9

लुधियाना में सवा करोड़ नवकार मंत्र जाप व अन्नदान दिवस, गुरु नानक भवन में लगाया लंगर

लुधियाना,(विशाल,मदनलाल गुगलानी)-श्रमण संघीय सलाहकार भीष्म पितामह राजषि आराध्य गुरुदेव श्री सुमति प्रकाश जी महाराज सा के 50वे आयंबिल एकांतर वर्षीतप एवम नेपाल  हिन्द गौरव समताविभूति सरस्वती पुत्र वरिष्ठ उपाध्याय डॉ विशाल मुनि जी महाराज सा के 50वे दीक्षा जयंती एवं पूज्य गुरुदेव श्री आशीष मुनि जी महाराज सा के उत्तर भारतीय प्रवर्तक पद घोषणा के उपलक्ष में सवा करोड़ नवकार मंत्र जाप एवं अन्नदान दिवस  मनाया जा रहा है। इस कार्य को साध्वी श्री सिद्धआयिका जी महाराज की आज्ञा से लुधियाना, अंबाला व होशियारपुर में संपन्न करने का कार्यभार श्रीमती मधु जैन (पत्नी स्व श्री सुमति भूषण जैन)  जी को सौंपा गया। इस कार्य को उन्होंने बखूबी निभाया व 250 भावर्थीयों को अपने साथ इस कार्य में जोड़ा जो की हर रोज़ 5 मालाए करे (17 जनवरी से 21 जनवरी तक) एव अपनी तरफ से हर माला पर कुछ धनराशि अन्नदान के लिए निकाले, सभी के साथ से एकत्रित की हुई इस धन राशि से 22 जनवरी (11 बजे से 4 बजे तक) को  गुरुनानक देव भवन, भारत नगर चौक, लुधियाना में लंगर लगाया जा रहा है। इस लंगर का कार्यभार श्री संजीव जी जैन C.A. एवं  श्रीमती करुणा जैन जी ने संभाला। श्रीमती आरेश जैन जी (पत्नी श्री कृष्णगोपाल जैन) ने होशियारपुर से 20 भावाथियों को जोड़ा व जरूरतमंदो को आटे के थैली बाँटी। श्रीमती रवि जैन जी (पत्नी श्री प्रेम भूषण जैन जी) ने अंबाला में 100 भावार्थीयों को जोड़ा एवं 50 जरूरतमंद परिवारों में राशन वितरित किया। लुधियाना के लोगो ने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया जिनमें प्रमुख है श्रीमती प्रेम जैन, निरा जैन, संगीता जैन, संभव जैन, करुणा जैन, रेणु जैन, लता जैन, मधु जैन, सुनीता जैन, रेणु जैन, मधु जैन, रानो जैन, रुचि जैन, वीना जैन, सरोज जैन, अंशु जैन, कंचन जैन, शैली जैन, पूनम जैन, बिंदु जैन, आदि ने हर्ष और उल्लास से भाग लिया। यह सब वंदनीय के पात्र है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com