Friday, May 9

एसीपी ट्रैफिक पुलिस गुरदेव सिंह को राष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर शिवरात्रि महोत्सव कमेटी ने किया सम्मानित

लुधियाना (विशाल,राजीव)-लुधियाना शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से विशाल शोभायात्रा को लेकर एक विशेष मीटिंग का आयोजन महिंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में माता रानी चौक में किया गया।मीटिंग में विशेष रूप में पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देश पर ए सी पी ट्रैफिक पुलिस गुरदेव सिंह  शामिल हुए।मीटिंग में गुरदेव सिंह को उनकी सेवाओं को देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की  ओर से राष्ट्रीय अवॉर्ड करने पर बधाई दी गई व उनको सम्मानित किया गया।।इस मौके चेयरमैन चरणजीत भार्गव व प्रधान सुनील मेहरा ने उनको शिवरात्रि पर 10 मार्च को निकलने वाली शोभा यात्रा रूट के बारे में विस्तार से बताया गया।गुरदेव सिंह ने कमेटी सदस्यों को आश्वासन देते हुए कहा कि शोभा यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक की पुरी कमान वे खुद सभालेंगे ।शोभायात्रा में किसी भी भक्त को कोई असुविधा ना हो इस का विशेष ध्यान रखा जाएगा।क्योंकि ये शोभा यात्रा सबसे प्राचीन है ओर इसकी अपनी महत्ता है। इस मौके महासचिव अश्वनी महाजन,परवीन शर्मा व शोभा यात्रा ट्रैफिक इंचार्ज पवन मल्होत्रा ने कहा कि पूरे शोभा यात्रा मार्ग पर शिव भक्त भी ट्रैफिक पुलिस का साथ देगे। महिला मंडल की सरोज वर्मा व रोजी मक्कड़ ने कहा कि शोभायात्रा में महिला विंग भी तैयार किया गया।जो महिला श्रद्धालुओं का विशेष ध्यान रखेंगे।।शोभा यात्रा को लेकर कमेटी सदस्यों की ओर  से पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल को भी यात्रा का निमंत्रण दिया गया।राकेश अग्रवाल ने कहा कि शोभा यात्रा में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जायेगे।इस अवसर पर चरणजीत  भार्गव, गुलशन टंडन,अश्वनी महाजन,परवीन शर्मा,पवन मल्होत्रा,सरोज वर्मा, रोजी मक्कड़, आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com