Friday, May 9

विधायक तलवाड ने एन एच ए ई की तरफ से ताजपुर रोड और टिंबा रोड पर बनाए जा रहे ओवरब्रिज के काम की गई शुरुआत

  • इस प्रोजेक्ट पर लगभग 85 लाख रुपये की लागत आएगी ओवरब्रिज का काम दिसंबर 2021 तक होगा पूरा

लुधियाना (संजय मिका, रिशव)-हल्का पूर्वी के लोगों को पिछले काफी समय से की जा रही नैशनल हाइवे से टिंबा रोड ओर ताजपुर रोड को ट्राफिक जाने के लिए रास्ता देने की मांग को पूरा करते हुए आज हल्का पूर्वी के विधायक संजय तलवाड की तरफ से ताजपुर रोड में एन एच ए ई ने ताजपुर रोड और टिंबा रोड को ट्राफिक जाने के लिए बनाये जा रहे ओवरब्रिज को बनाने की शुरुआत की गई विधायक तलवाड ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर लगभग 85 लाख रुपये की लागत आएगी इस प्रोजेक्ट में ताजपुर रोड और टिंबा रोड पर जाने के लिए 30-30 मीटर के स्पेन बनाये जाएंगे
नेशनल हाईवे के दोनों और सर्विस लाइन की चौड़ाई बडाई जाएगी इस ओवरब्रिज की लंबाई लगभग 500 मीटर और इसके दोनों ओर नई डरेन का निर्माण किया जायेगा इसके अलावा इस प्रोजेक्ट में जालंधर बाईपास से ओवरब्रिज में एंट्री और एक्जिट रेप बनाये जायेगे और शेरपुर के दोनों और नए रेलवे ओवरब्रिज बनाये जायेगे ये प्रोजेक्ट दिसंबर 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा इस अवसर पर पार्षद कुलदीप जंडा,पार्षद पति हैप्पी रंधावा, पार्षद पति सरबजीत सिंह, पार्षद पति आशीष टपारीया, पार्षद पुत्र अंकित मल्होत्रा, सतनाम सिंह सत्ता, पंकज जैन, राजीव, कंवलजीत सिंह बॉबी, कपिल मेहता, सागर उप्पल, रीना रानी,नीरज कुमार, रिकी मल्होत्रा, कुलवंत सिंह,
विकी कुमार, आनंद ठाकुर आदि के अलावा काफी संख्या में इलाक़ा निवासी उपस्थित थे

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com