Friday, May 9

लुधियाना घुमार मंडी में पुलिस की राहगीरी, लाेगाें काे ट्रैफिक नियमाें से करवाया जागरूक

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-लुधियाना में 32वें सड़क सुरक्षा माह काे लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से घुमार मंडी रोड में राहगीरी नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत घुमार मंडी को वाहन मुक्त करके वहां केवल पैदल आने जाने वाले लोगाें को निकलने दिया गया।इस दाैरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित हुए। राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन सुबह आठ बजे से 10 बजे तक आयोजित किया गया। इसके तहत दो घंटे के लिए उस रोड पर वाहनों की आवाजाही को रोक कर केवल पैदल लोगों के लिए आवाजाही रखी गई। इस दाैरान लाेगाें का उतसाह देखते ही बनता था।लुधियाना पुलिस कमिश्नर ने खुद साईकल की राइड की।कार्यक्रम में योग सेशन, डीजे, फ्री साइकिल राइड तथा पुलिस बैंड की विभिन्न गतिविधियाें द्वारा लोगों को मनोरंजन के साथ साथ यातायात नियमों का पालन करने संबंधी जागरूक किया गया। ताकि सड़क दुर्घटनाओं में जाने वाली कीमती जानों को बचाया जा सके। एडीसीपी ट्रैफिक प्रज्ञा जैन ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जा रहा है। उसी को लेकर आज का यह राहगीरी कार्यक्रम रखा है।अंत मे पंजाब पुलिस के मुलाजिमों ने भी भंगड़ा डाला।एसीपी ट्रैफिक गुरदेव सिंह ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि पुलिस द्वारा समय समय पर आगे भी इस तरह जागरूकता कार्यक्रम करवाते रहेंगे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com