Friday, May 9

बिट्टू गुंबर 13वीं बार बने लुधियाना शिव वैल्फेयर सोसायटी के सर्वसम्मति से अध्यक्ष

-शिव वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से 13वां वार्षिक भंडारा 13 मार्च को

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-लुधियाना  शिव वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से महा शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में 13वां विशाल वार्षिक भंडारा एवम् संत समागम 13 मार्च,शनिवार को आयोजित होगा। 13वां भंडारा शिव वैल्फेयर सोसायटी और समाज सेवी संगठन इंसानियत एक धर्म की तरफ से संयुक्त रुप से होगा। उपरोक्त जानकारी सोसायटी के अध्यक्ष बिट्टू गुंबर,सीनीयर चेयरमैन मिक्की आहूजा व चेयरमैन रोहित साहनी ने सोसायटी के संरक्षक विजय दानव,चेयरमैन अश्वनी त्रेहण की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए दी। भंडारे की रुपरेखा बताते हुए उन्होने कहा कि 13 मार्च को आयोजित होने वाले भंडारे के साथ साथ इस बार संत समागम भी होगा। संत-महापरुषों के प्रवचनों के उपरांत विश्व प्रसिद्ध भजन गायक भोले नाथ का गुणगान करेंगे। प्रसाद के रुप में अर्पित 56 प्रकार के भोग भंडारे के रुप में भोले नाथ की इच्छा तक भंडारे के रुप में वितरित होंगे। इस दौरान सोसायटी कार्यकारिणी का पुर्नगठन करते हुए सर्वसम्मति से बिट्टू गुंबर को 13वीं बार अध्यक्ष,विजय दानव को संरक्षक, मिक्की आहूजा को सीनियर चेयरमैन,अश्वनी त्रेहण व रोहित साहनी को चेयरमैन,राजेश जैन बौबी को युवा इकाई चेयरमैन, जे.के डाबर को युवा इकाई अध्यक्ष,राम चंद्र बंगाली को सीनियर वाइस चेयरमैन,अशोक सरसवाल को सीनियर वाईस चेयरमैन,राजू गुंबर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,जतिन्द्र सिंह बंटी को कैशियर,अमर ठेकेदार को महासचिव,केदारनाथ चौधरी को उपाध्यक्ष,हैप्पी गंभीर वाइस प्रधान,गुप्ता जी वाइस प्रधान, साहिल खुराना युवा वाइस प्रधान,संदीप निटी युवा वाइस चेयरमैन पद की कमान सौंपी गई। वहीं समाज सेविका बिंदिया मदान को महिला विंग की चेयरपर्सन नियुक्त किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियो ने संयुक्त रुप से भगवान भोलेनाथ का आर्शीवाद लेकर भंडारे की तैयारियां शुरु की।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com