- सिद्धि विनायक मंदिर में दिखा भक्ति और श्रद्वा का महासंगम
लुधियाना (विशाल,मदनलाल गुगलानी)-लुधियाना न्यू माया नगर,चुहड़पुर रोड स्थित सिद्धि विनायक मंदिर का नौवां स्थापना दिवस प्रधान रविनंदन शर्मा की अध्यक्षता में धूमधाम व् श्रद्धापूर्वक मनाया गया। प्रातः मंदिर में रविंदर गुप्ता,आशु गुप्ता,सी ए आदित्य गुप्ता,सी ए अनुभव गुप्ता,सोनम गुप्ता,मुस्कान गुप्ता,पारिका,भुवेश परिवार द्वारा सिद्धि विनायक की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना व् अभिषेक किया गया। संध्या वेला में मंदिर में विशाल भजन संध्या एवं भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक दविंदर भारद्वाज ने अपने भजनों के माध्यम से प्रथम पूजनीय श्री गणेश भगवान की महिमा का गुणगान किया और उनके गाये भजन ने मंदिर में सभी भक्त भाव विभोर हो गए और भगवान श्री गणेश जी की भक्ति में लीन दिखे वहीं भक्त भगवान की भक्ति और आस्था आस्था में झूम कर नाचे। स्थापना दिवस के अवसर पर पार्षद पत्नी दीपिका सन्नी भल्ला,सरपंच पूनम शर्मा,राकेश जयरथ,विशाल जयरथ,सोनिया रविनंदन शर्मा,आर्टिटेक्ट संजय गोयल,मनीषा कपूर आदि सिद्धि विनायक दरबार में नतमस्क हुए जिनका मंदिर प्रधान रविनंदन शर्मा व् मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा स्वागत कर सन्मान किया गया। इस अवसर पर प्रधान रविनंदन शर्मा ने कहा कि मंदिर का यह नौवां स्थापना समारोह है और कोविड-19 के चलते मंदिर में इसे प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाया गया है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री गणेश जी की लीला अपरम्पार है और उन्ही की कृपा के चलते आज मंदिर को भव्य रूप मिला है और मंदिर की ख्याति दूर दूर तक है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा कई वर्ष पूर्व भगवान श्री गणेश महोत्स्व का आरम्भ एक छोटे से स्थान से शुरू किया गया था और कहते है कि भगवान भक्तों के निस्वार्थ प्रेम और भक्ति के वश में है और सिर्फ भक्तों की प्रेम भावना और भक्ति को देख कर अतिशीघ्र प्रसन्न होते है जिसके चलते भगवान सिद्धि विनायक की ऐसी कृपा हुई कि आज बहुत बड़े स्तर पर मंदिर कमेटी द्वारा श्री गणेश महोत्सव् का आयोजन हो रहा है। इस अवसर पर गुप्ता परिवार और ट्रस्ट के सदस्यों ने कहा कि हिन्दू संस्कृति और पूजा में भगवान श्रीगणेश जी को सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया है. यही वजह है कि किसी भी शुभ कार्य में सबसे पहले भगवान गणेश की ही पूजा की जाती है सिद्धिविनायक की महिमाअपरंपार है, वे भक्तों की मनोकामना को तुरंत पूरा करते हैं। इस अवसर पर शक्ति लखनपाल,सुरिंदर लाला जी,कपिल शर्मा,मिक्की शर्मा,अशोक गुप्ता,राकेश सूद,राजू गोयल,मुनीश कक्क्ड़,एडवोकेट जयंत मल्होत्रा,चन्दर शेखर,के अतिरिक्त अनु आनंद,अनिल आनंद,रमन हांडा,मीनू हांडा,शीतल सूद,रोमी,संजीव महाजन,रेनू गर्ग,विजय गर्ग,राजू शर्मा,दिव्या शर्मा,उपासना,नीरज महाजन,आदि उपस्थित हुए।