
- लुधियाना स्कूटर ट्रेडर एसोसिएशन के दूसरी बार प्रधान बने शैरी
लुधियाना (विशाल,अरुण जैन)-लुधियाना के गिल रोड पर लुधियाना स्कूटर ट्रेड एसोसिएशन की पूरी टीम ने मिलकर 33वी वर्षगांठ बहुत ही धूमधाम के साथ मनाई। इस समय एक बार फिर से सभी की सहमति से चैयरमैन अजय शर्मा वीरसन और प्रधान गुरमीत सिंह शैरी को नियुक्त किया गया और जर्नल सेकेट्री मनीष अग्रवाल वा गोल्डी,सतीश मानिक,पंकज शर्मा को बनाया।इस अवसर पर प्रधान गुरमीत सिंह शेरी ने बताया कि लुधियाना स्कूटर ट्रेडर एसोसिएशन की 33वी वर्षगाँठ पर पंजाबी गायक रणजीत बावा ने आकर खूब धूम मचाई। इस अवसर पर चेयरमैन अजय शर्मा ने आए मेहमानों का स्वागत फूलों के गुलदस्ते देकर किया।इस अवसर पर रणजीत बावा ने फतेह और पंजाब बोलदा किसानो के हक के गीत गाए। सभी ने खुशी में डांस किया किसानों के हक में रणजीत बावा ने नारे लगाए। इस अवसर पर लुधियाना मेयर बलकार संधू,कांग्रेस नेता अश्वनी शर्मा, हल्का इंचार्ज आत्म नगर कमलजीत सिंह कड़वल, पार्षद गुरप्रीत गोगी आदि भी मौजूद थे। प्रधान गुरमीत सिंह शेरी को मुबारकबाद दी। इस शुभ अवसर पर प्रधान ने कहा जो भी एसोसिएशन काम रह गये है, उंन्हे पहल के आधार पर किया जाएगा। हमारी सारी टीम एक साथ मिलजुल कर हर कार्य करती है और आगे भी करती रहेगी। इस शुभ अवसर पर लुधियाना स्कूटर ट्रेडर एसोसिएशन के समस्त अहोदेदार वा मेम्बर मोजुद थे। जिनमें रिषि, तेजदीप सिंह,गुरमीत सिंह भंडारी, मिश्रा राम,जी डी ऑटो, सतबीर सिंह, रणजीत सिंह, जपनीत सिंह,अमरीक सिंह, मनप्रीत सिंह,तिलक राज,रामलाल सिंगला, रतन लाल सिंगला, भूपिंदर सिंह बग्गा,शाम लाल गर्ग, तेजिंदर सिंह,क्रिश,आशिष कपुर,दीपू,राजेश भंडारी,महेश जिंदल,इंदरजीत सिंह भसीन मोजुद थे।