Friday, May 9

वेब सीरीज तांडव के खिलाफ महानगर के हिंदू व दलित संगठनों का फूटा गुस्सा, धर्म रक्षा मंच का गठन-पुलिस कमिश्नर को दी जाएगी शिकायत

लुधियाना,(विशाल,मदनलाल गुगलानी)-वेब सीरीज तांडव द्वारा कथित तौर पर हिंदू और दलित समाज के बीच दरार डालने का आरोप लगाते हुए लुधियाना के शिवपुरी क्षेत्र स्थित एक धार्मिक स्थल में हिंदू व दलित भाईचारे के नेताओं की एक बैठक हुई. जहां आए दिनों हिंदू भाईचारे पर हो रही टिप्पणियों और हिंदू व दलित भाईचारे में दरार डालने के प्रयासों की निंदा करते हुए धर्म रक्षा मंच का गठन किया गया है। पत्रकारों से बातचीत में मंच के प्रतिनिधि रोहित साहनी, बिट्टू गुंबर और विजय दानव ने कहा कि आए दिन हिंदू समाज पर टिप्पणियां हो रही हैं. उन्होंने एक वेब सीरीज तांडव की भी निंदा की जिसके जरिए हिंदू और दलित भाईचारे को तोडऩे का प्रयास किया जा रहा है।. दानव ने कहा कि इस संबंध में तांडव वेब सीरीज से जुड़े लोगों पर केस दर्ज करवाने की मांग को लेकर कल मंच का एक शिष्टमंडल दोपहर करीब 3 बजे पुलिस कमिश्नर लुधियाना से मुलाकात करेगा।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com