Friday, May 9

महादेव सेवा दल विधानसभा पूर्वी की ओर से 16 वां विशाल जागरण चेतन बवेजा की अध्यक्षता में मुक्तेश्वर मुक्ति धाम चहलां में 11 मार्च को : जतिन्द्र दुगगल

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-महादेव सेवा दल विधानसभा पूर्वी सैक्टर-32 की ओर से महा शिवरात्री के अवसर पर  अध्यक्ष चेतन बवेजा की अध्यक्षता में 11 मार्च  को गांव चहलां स्थित मुक्तेश्वर मुक्ति धाम (समराला) में आयोजित 16 वां विशाल जागरण करवाया जाएगा उपरोक्त जानकारी जागरण की तैयारियां संबधी राज कुमार गुप्ता के चीमा चौंक कार्यालय में प्रथम बैठक को संबोधित करते हुए महादेव सेवा दल के सेवादार जतिन्द्र दुग्गल ने दी । उन्होने कहा कि जागरण के प्रचार के लिए विधानसभा पूर्वी सहित शहर के कौने कौने में जाकर भोले बाबा का गुणगान व जागरण का प्रचार किया जाएगा । 16वें विशाल जागरण में भोले की बारात (फ्री बस सेवा )के माध्यम से शामिल होने वालें हजारों भक्तों को स्वामी विवेक भारती जी महाराज झंडी दिखाकर रवाना करेगें । पंकज गिल्हौत्रा,राज कुमार गुप्ता, कर्ण अग्रवाल, बलदेव भोला  ने बताया कि जागरण में प्रसिद्ध भजन गायक भोले बावा का गुणगान करेगें ।  जागरण में भोले नाथ विशालकाय भवन दर्शनीय होगा। वहीं भोले नाथ को भोग अर्पित कर लाखों शिव भक्तों को प्रसाद के रुप में परोसे जाएंगे। सामूहिक आरती के साथ जागरण को विश्राम दिया जाएगा। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com