Friday, May 9

पंजाब अमेच्यर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की नई टीम का गठन

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-पंजाब अमेच्यर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की एक मैनेजिंग कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें पंजाब की नई कार्यकारिणी बनाने के लिए पंजाब भर से आए अधिकारियों ने मीटिंग में विचार-विमर्श किया।इस दौरान मीटिंग में इंडियन बॉडी बिल्डर फेडरेशन द्वारा जम्मू कश्मीर से राजीव दत्ता ऑब्जर्बर के तौर पर पधारे।मीटिंग में इंडियन प्रेसिडेंट व वर्ल्ड चैंपियन प्रेमचंद डोगरा विशेष तौर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर ऑब्जर्बर राजीव दत्ता ने नई पंजाब की जनरल बॉडी कमेटी का चुनाव किया।जिसमें चीफ पैट्रन प्रेमचंद्र डोगरा,चेयरमैन रमेश कुमार बांगड़ को चुना गया। जबकि प्रेजिडेंट मनीत सिंह,जनरल सेक्रेटरी मोनू सभरवाल,कैशियर सुखदेव सिंह, प्रेस सचिव अमरजीत सिंह, एवं करण प्रीत सिंह, सीनियर उपप्रधान रणजीत पाल पबला,वाईस प्रेजिडेंट गुरविंदर जीत सिंह, प्रवीण कुमार ,रविंद्र पाल, रघुराज शर्मा, जसबीर सिंह, ज्वाइंट सचिव नवनीत सिंह एवं मदन महाजन,ऑर्गनाइज सचिव मोहम्मद रमजान, स्वर्ण सिंह, के एस बमरा, गुरविंदर सिंह आदि को चुना गया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com