- प्रसिद्ध धार्मिक गायक कुमार संजीव ने भगवती माँ का गुणगान किया गया
लुधियाना(आयुष, मदनलाल गुगलानी)-युनाइटेड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा माडल टाउन डी ब्लाक में विशाल भगवती मां की चोंकी करवाई गई जिसमें पूजन करवाया सुरिंदर नैय्यर बिट्टू अमर नाथ शर्मा दिलीप सिंह आर के गर्ग हितेश जग्गी पूर्ण भगत चरनजीत सिंह राजीव आहूजा विनोद बठला विकास दुआ लेख राज अरुण गुप्ता गुलशन सिंह फतेह जिंदल अश्वनी पाठक राय सलूजा परिवार ज्योति प्रचंड स्वामी विवेक भारती महाराज ने की विपन सूद काका डिंपल राणा कंवल जीत सिंह पार्षद गोपी राजू सेतिया अशोक सिंगला सुभाष गर्ग एम पी जिंदल राजेश राए विधायक सिमरजीत सिंह बेसं ने मस्तक झुकाया धार्मिक गायक कुमार सजीव ने मां का गुणगान किया ,,,,तेरा शुक्र है शेरा वालिए,,,,बरसाने में जायेगे ,,,,,मेरे राम जी से कहियो राम राम राम ,,,मेरी मुश्किल दा हल कर दे ,,,,पर भगतो ने झूम कर हाजरी भरी सुरिंदर नय्यर बिट्टू ने कहा ऐसे धार्मिक आयोजन हर वर्ष नव वर्ष के आगमन पर होने चाहिए नई पीढ़ी धर्म से जुड़ती है और सब भक्तो का स्वागत किया महंत हीरा लाल चंचल में मां की आरती की प्रशाद बांटा