
- महिला कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर मनाया महिला किसान दिवस
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय इकाई के आहवान पर महिला कांग्रेस नेत्रियों ने अध्यक्ष लीना टपारिया के नेतृत्व में स्थानीय लाडोवाल स्थित टोल प्लाजा पंहुच कर आंदोलन में शामिल महिला किसानों का सर्मथन कर महिला किसान दिवस मनाया। लीना टपारिया ने केंद्र सरकार की तरफ से पारित काले कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार उक्त कानूनों को लागू कर ईस्ट इंडिया कंपनी की तर्ज पर कार्यरत बड़े औद्योगिक घरानों को किसानों के हित व जमीने बेचने की तैयारी कर देश के अन्नदाता को गुलामी की जंजीरों में जकडऩे का मन बना चुकी है। उन्होने कहा कि अगर काले कृषि कानून वापिस न हुए तो देश के अनाज पर अडानी-अंबानी का कब्जा हो जाएगा। किसान के साथ देश के मध्यम व गरीब वर्ग पर इसका सीधा असर पड़ेगा। इस अवसर पर अरुणा टपारिया,अलका म्लहौत्रा, गुरप्रीत सिद्धू, मनीषा कपूर,रम्मी मूम, हरदीप कौर,राज रानी खटक,अमरजीत मालड़ा,सीमा सचदेवा,नीलम पनेसर,ज्योति मेहता,स्वीटी बांसल,मनीषा कपूर, पूनम रानी,श्वेता बांसत, सुनीता रानी,सीमा ढांडा संगीता शर्मा,पवन कुमारी सहित अन्य भी उपस्थित रहे।