Friday, May 9

लुधियाना के गीतांजलि लेडीज क्लब की ओर से नया साल एवं लोहड़ी सेलिब्रेशन का आयोजन किया

लुधियाना,(विशाल,राजीव)-लुधियाना के गीतांजलि लेडीज क्लब की ओर से नया साल एवं लोहड़ी सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में डांस कोरियोग्राफी कला निखार स्टूडियो की गुनीता बिंद्रा की अध्यक्षता में करवाई गई।कार्यक्रम की शुरुआत परफॉर्मेंस गणेश वंदना के साथ हुई।उसके बाद कार्यक्रम में जागो आई गीत पर जागो  निकाली गई।क्लब एडवाइजरी टीम ने भी परफॉर्मेंस दी।उसके बाद सभी सदस्यों ने खुलकर डांस किया। नववर्ष के गीतों पर डांस किया सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद चारों ओर ढोल की धुन पर नृत्य के साथ आनंद लिया। मूंगफली रेवड़ी पंजाबी गाना सेल्फी  और तंबोला ने सभी को आकर्षित किया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com