Friday, May 9

लुधियाना सिविल अस्पताल में वेक्सिनेशन प्रक्रिया की शुरुआत कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने की,लुधियाना सिविल अस्पताल में डा. हरप्रीत बैंस ने पहेली वैक्सीन लगवाई

लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना सिविल अस्पताल में शनिवार दोपहर को कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गई। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु, सीएम ओएसडी कैप्टन संदीप संधू,डीसी वरिंदर शर्मा, पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल, विधायक सुरिंदर डावर,विधायक संजय तलवाड़,इम्प्रोवरमेंट ट्रस्ट चेयरमैन रमनबाला सुब्रमण्यम, सिविल सर्जन डॉ सुखजीवन कक्कड़ भी मौजूद रहे।लुधियाना सिविल हॉस्पिटल में डॉ हरप्रीत बैंस ने सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगवाई।लुधियाना सिविल सर्जन डॉ सुखजीवन कक्कड़ ने बताया कि लुधियाना में 5 सेंटरों में वैक्सीनेशन लगाई जा रही है।उन्होंने कहा कि पहले दिन 500 वैक्सीन लगी। जिले में करीब 31000 वैक्सीन पहले पड़ाव में लगाई जानी है। पांच सेंटरों में प्रत्येक सेंटर पर सौ-सौ हेल्थ केयर वर्करों को वैक्सीन दी गई। इसकी शुरुआत सिविल अस्पताल लुधियाना से हुई। पांच सेंटर डीएमसी,सीएमसी,सिविल हॉस्पिटल लुधियाना, सिविल हॉस्पिटल जगराओं, सिविल हॉस्पिटल खन्ना में वैक्सीन लगाई जा रही है। सिविल सर्जन डॉक्टर सुखजीवन कक्कड़ ने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है।इसी तरह लुधियाना डीसी विरेंद्र शर्मा का कहना है कि वैक्सीन लगवाने के लिए किसी पर दबाव नहीं बनाया जाएगा। वैक्सीन स्वैच्छिक है। लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com