Friday, May 9

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अनथक प्रयास से ही करोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान का हुआ आगाज:हरकेश मित्तल

लुधियाना (संजय मिका)-करोना के खिलाफ दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का आगाज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया।उक्त शब्द जिला भाजपा प्रवक्ता हरकेश मित्तल ने खुशी व्यक्त करते हुए मीडिया से बातचीत करते हुए कहे।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अनथक प्रयास से ही ये संभव हो पाया है।हम सभी देशवासियों के लिए ये खुशी की बात है कि हम करोना महामारी को हराने में काफी हद तक कामयाब रहे।उन्होंने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिस दिन का बेसब्री से इंतजार था वो आ गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना टीका विकसित करने के लिए वैज्ञानिकों ने कड़ी मेहनत की है। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो रही है। इस दौरान वह उन लोगों को याद करके भावुक हो गए जो बीमार होने पर अस्पताल गए लेकिन वापस नहीं आए। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस ड्राइवर, आशा वर्कर, सफाई कर्मचारी, पुलिस कर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स, इन्होंने मानवता के प्रति अपने दायित्व को प्राथमिकता दी। इनमें से अधिकांश तब अपने बच्चों, अपने परिवार से दूर रहे। उन्होंने एक बार फिर से दवाई भी और कड़ाई भी नारे को दोहराया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com