Friday, May 9

आहलूवालिया स्ट्रीट शापकीपर एसोसिएशन (रजि) द्वारा नव वर्ष का कलेंडर किया गया रिलीज

लुधियाना (रिशव,आयुष)-आज आहलूवालिया स्ट्रीट शापकीपर एसोसिएशन (रजि) की तरफ से विश्वकर्मा चौक में मीटिंग का आयोजन प्रधान बलदेव राज आहूजा और चेयरमैन सतीश वर्मा की अध्यक्षता में किया गया जिस में कुछ नए सदस्यों ने सदस्यता भी ली इस अवसर पर नव वर्ष का कैलेंडर वी रिलीज़ किया गया और नव वर्ष सब के लिये सुखमय हो इस के लिये अरदास भी की गई इस अवसर पर बन्नू बहल ,रविकांत ,रोहित वर्मा , राजू गौतम , अशोक अग्रवाल , अतुल मल्होत्रा, पंकज कौशल, रिशु दुग्गल, जितेन्द्र पाण्डे, राकेश भाटिया, गोल्डीअहुजा, हैप्पी सचदेवा, जितेन्द्र जैन , राजू खालसा, रवि सभर्वल , सोनू गुप्ता, विपन भंडारी , अशोक अहुजा, मलिक शर्मा , नरेंद्र कुकरेजा, सोनू वर्मा, पवन खना, राजन, हरीश ढींगरा, अमोलिक, आशू आहुजा, कमल आदि उपस्थित हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com