Friday, May 9

लुधियाना के दयानंद पब्लिक स्कूल में मकर सक्रांति पर कंबल वितरण समारोह का आयोजन

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-लुधियाना के दयानंद पब्लिक स्कूल में मकर सक्रांति के उपलक्ष पर हवन यज्ञ तथा रंगारंग कार्यक्रम के साथ साथ कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राकेश पांडे एवं स्कूल के प्रधान अरुण सूद और उपप्रधान बी.बी गोयल, वरिष्ठ उपप्रधान राजेश शर्मा, रविंद्र मोहन भंडारी, कार्यकारी समिति के अन्य सदस्यों ने बच्चों को आशीर्वाद तथा मकर सक्रांति की शुभकामनाएं दी। प्रिंसिपल पूनम शर्मा ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में बच्चों ने मां गायत्री का गुणगान नृत्य मई ढंग से किया। बृजेंद्र मोहन भंडारी ने बच्चों को मकर सक्रांति का महत्व बताया एवं मुख्य अतिथि से लुधियाना में महर्षि दयानंद के नाम पर एक अच्छे स्तर की लाइब्रेरी की मांग। उन्होंने कहा कि लुधियाना वासियों को इस की बहुत आवश्यकता है। मुख्य अतिथि महोदय ने बच्चों को मकर सक्रांति के उपलक्ष में बधाई दी।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com