Friday, May 9

बिट्टू गुम्बर ने 101 परिवारों के बच्चों को कंबल बांटकर मनाई मकर सक्रांति

लुधियाना(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना के समाजसेवी बिट्टू गुम्बर द्वारा जहां नए साल के शुभ अवसर पर कुष्ठ आश्रम में जैकेटें बांटकर खुशी मनाई गई थी। वही उन्होंने मकर सक्रांति के अवसर पर भी जरूरतमंद परिवारों के 101 बच्चों को कंबल वितरित करते हुए सभी की शुभकामनाएं प्राप्त की। इस अवसर पर बिट्टू गुंबर ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि किसी भी पर्व को मनाने की असली खुशी तभी मिलती है, जब हम उस पर्व को दूसरों के साथ मनाते हुए, उनकी खुशियों में चार चांद लगाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों के साथ पर्व मनाते हुए उनकी जरूरत को पूरा करके हमारे मन को जो आनंद प्राप्त होता है उसे तो शब्दों में बयां करना भी बहुत मुश्किल है। यहां पर बता दें कि बिट्टू गुंबर द्वारा जहां लॉकडाउन के अवसर पर भी हजारों जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन, हरी सब्जियां, मास्क, सैनिटाइजर आदि वितरित किए गए। वही बड़े स्तर पर लंगर भी लगाए गए। इतना ही नहीं किसान इस वर्ष के दौरान दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों का साथ देते हुए उन्होंने जरूरतमंद किसानों के लिए भी बड़े स्तर पर जॉकेट भेजी है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद परिवारों की सेवा को ही वह अपना धर्म व कर्तव्य समझते हैं जिसे पूरा करने में वह कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com