Friday, May 9

लुधियाना में पीसीसीटीयू के आह्वान पर आर्य कालेज में टीचर्स ने प्रिंसिपल कार्यालय के बाहर दिया धरना

लुधियाना(विशाल,आयुष मित्तल)-पंजाब एंड चंडीगढ़ कालेज टीचर्स यूनियन(पीसीसीटीयू) के आह्वान पर शुक्रवार को आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब के अधीन चलने वाले कालेजों में धरना लगाया गया। लुधियाना में आर्य कालेज में कालेज टीचर्स ने प्रिंसिपल कार्यालय के बाहर धरना दिया जोकि दोपहर बारह बजे से दो बजे तक जारी रहना है। बता दें कि इससे पहले भी नौ जनवरी को राज्य स्तरीय धरने का आयोजन दो घंटे के लिए आर्य कालेज में किया गया था।  शुक्रवार को असिसटेंट प्रोफेसर डा. रमन शर्मा, डा. सुंदर ने धरने को संबोधित किया और उन्होंने शनिवार भी दो घंटे तक धरना दिए जाने की बात कही है। धरने को संबोधित करते डा. रमन ने कहा कि हाईकोर्ट की तरफ से अगस्त, 2018 से राज्य भर के कालेजों में 1925 पोस्टें जारी करने का नोटिफिकेशन निकाला जा चुका है। बावजूद इसके अब ढ़ाई साल बीत चुके हैं और अठारह टीचर्स एसे हैं जिन्हें रेगुलर नहीं किया गया है जबकि नोटिफिकेशन के मुताबिक पहली लिस्ट में 127 और दूसरी लिस्ट में 283 टीचर्स की भर्ती की जानी थी।कालेज के डा. प्रवीण ने कहा कि सरकार ने भी पिछले आठ महीने से ग्रांट रोकी हुई है और उनका कहना है कि कालेज मैनेजमेंट ही टीचर्स को स्थाई करने के बाद उनके केस भेजे। कालेज मैनेजमेंट ने टीचर्स को कांट्रेक्स बेस पर ही रखा हुआ है और उन्हें रेगुलर नहीं कर रहा है। धरने में डा. मनदीप सिंह, डा. आशीष, डा. संदीप आदि शामिल रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com