सनातन धर्म के ध्वज को ऊँचा रखने के लिए सदैव वचनबद्ध रहेंगे :अमन जैन
लुधियाना,(विशाल,मदनलाल गुगलानी)- अयोध्या में प्रभु श्री राम जी का इतिहासिक मंदिर बनने जा रहा है जिसकी कार सेवा शुरू हो चुकी है और सनातन धर्मी इसमें अपना सहयोग डाल कर अपने मानव जीवन को सफल बना रहे है जिसके चलते सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर कमेटी द्वारा प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण कार सेवा में 21000 रूपये की राशि भेजी गई. इस अवसर पर सेवक अनुज मदान व् मंदिर के अन्य सेवादार मुख्य रूप से उपस्थित हुए।सेवक अनुज मदान ने कहा कि यह सब प्रधान स्व.अशोक जैन जी की प्रेरणा से ही सम्भव हो पाया है वह हमारे लिए सदैव प्रेरणास्रोत्र रहेंगे क्योंकि मंदिर निर्माण के इतिहासिक फैसले के दिन मंदिर में प्रधान स्व.अशोक जैन जी की अध्यक्षता में दीपमाला की गई थी और उनका दृढ़ संकल्प था कि मंदिर निर्माण में मंदिर कमेटी पूर्ण रूप से सहयोग करेगी और उनके इस कार्य को उनके सपुत्र एवं मंदिर प्रधान अमन जैन ने आज साकार किया है । इस अवसर पर प्रधान अमन जैन ने कहा कि हमारे लिए यह बहुत ही पुण्य की बात है कि प्रभु श्री राम जी के बन रहे मंदिर में हमें सेवा का शुभावसर मिला है जोकि विरले लोगों को ही प्राप्त होता है उन्होंने कहा कि प्रभु श्री जी की जिनपर कृपा होती है वही सेवा के लिए चुने जाते है और हम बहुत ही भाग्यशाली है कि प्रभु श्री राम जी की कृपा हम सब को प्राप्त हुई है प्रधान अमन जैन और सेवक अनुज मदान ने कहा कि यह सब प्रधान स्व.अशोक जैन जी की प्रेरणा द्वारा ही सम्भव हुआ है जिन्होंने अपनी ताउम्र सनातन धर्म के प्रचार और प्रसार में समर्पित की और आज उन्ही के आदर्शों का स्मरण करते हुए हमें इस पुण्य कार्य का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के ध्वज को ऊँचा रखने के लिए वह सदैव वचनबद्ध रहेंगे और भविष्य में कार सेवा में अपना सहयोग जारी रखेंगे। इस अवसर पर पंडित देवी दयाल,पंडित राम जी,पंडित विष्णु जी,पंडित संजय जी,पंडित सुरेश जी,पंडित विश्राम जी,सौरव जैन,राहुल जैन,वेद लथुरा,सूर्यनाथ तिवारी,पप्पू कुमार आदि उपस्थित हुए।