
- कोरोना वैक्सीन को सिविल सर्जन ऑफिस में तैयार किए गए सेंटर में रखा गया
लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना वासियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आखिरकार लंबे समय इंतजार के बाद लुधियाना में कोरोना वैक्सीन वीरवार को पहुंच गई। विशेष रूूूप से चंडीगढ़ से पुलिस सुरक्षा के बीच वैक्सीन वैन सिविल सर्जन ऑफिस पहुंची और उन्हें विशेष तौर पर तैयार किए गए सेंटर में रख दिया गया।अब इसे जिले के अलग-अलग सेंटर पर भेजा जाएगा। गुुप्त जानकारी के अनुसार चार बाक्स में 9,000-9,000 वैक्सीन पहुंची है। जिसमें सिर्फ सिंगल डोज ही शामिल हैं। बताया जा रहा है की वैैक्सीन की सील खोलने के बाद उसे चार घंटे में इस्तेमाल करना होगा।इसे 2.9 डिग्री तापमान में रखा गया है।सबसे पहले 31 हजार से अधिक हेल्थ केयर वर्करों का कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए पंजीकरण हो चुका है। एडीसी (डी) संदीप कुमार ने बताया कि 16 जनवरी से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन के पहले चरण में जिले में करीब 33 हजार हेल्थ केयर वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी।