- पतंगबाजी पर प्रशासन की सख्ती का नहीं दिखा कोई असर
लुधियाना (संजय मिका, अरुण जैन)- चाईना डोर पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया हुआ है क्योंकि इस कातिल डोर से पक्षियों और राह पर चलने वाले को जान तक गंवानी पडी है पुलिस ने चाईना डोर बेचने वाले के ऊपर पर्चे दर्ज करके उनको गिरफ्तार भी किया है और उनसे डोर बरामद भी की है लुधियाना पुलिस कमिश्नर की तरफ से सख़्त हिदायतो के बावजूद लोगों ने पतंगबाजी में चाईना डोर का खुल कर प्रयोग किया कई पक्षी और राहगीर इसकी चपेट में आ गए शहर वासियों ने चाईना डोर पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की ।