Friday, May 9

लुधियाना में सफाई की शिकायतों का 12 घंटे में समाधान कर लिया जाएगा फीडबैक

लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-लुधियाना नगर निगम कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल ने मीटिंगें की। पहले रिकवरी की बैठक और उसके बाद स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए सेहत ब्रांच के अधिकारियों के साथ बैठक की।  सभ्रवाल ने स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए की गई बैठक में अफसरों को साफ कह दिया कि इस बार उन्हें स्वच्छता सर्वेक्षण में लुधियाना की बेहतरीन रैंकिंग चाहिए। इसके लिए वे मेयर व शहरवासियों के साथ कमिटमेंट कर चुके हैं। इसके लिए जहां उनकी जरूरत है, वे वहां आने को तैयार हैं। मीटिंग में कमिश्नर ने अफसरों से कहा कि स्वच्छता रैं¨कग में टाप पर आने के लिए दो बड़े पैमाने हैं, जिन पर काम करना होगा। पहला सफाई और दूसरा पब्लिक कनेक्टिविटी।शहर में सफाई को लेकर जो भी शिकायत एप या अन्य माध्यम से उनके पास आती है, उसे 12 घंटे के अंदर हल करें और शिकायतकर्ता से फीडबैक जरूर लें। इससे जहां सफाई होगी, वहीं लोग भी स्वच्छता सर्वेक्षण से जुड़ेंगे। कमिश्नर ने कहा कि बुड्ढा दरिया के किनारे कूड़ा फेंकने वालों के साथ अब जीरो टालरेंस की नीति अपनाई जाए। जो वहां कूड़ा फेंकता दिखे, उसका चालान काटा जाए और कानूनी कार्रवाई भी की जाए।बैठक में सेहत ब्रांच के नोडल अफसर अश्वनी सहोता ने कहा कि सेहत ब्रांच के कर्मचारी व अफसर पूरी कमिटमेंट के साथ काम कर रहे हैं और इस बार बेहतरीन रैंकिंग हासिल की जाएगी। बैठक में एडीशनल कमिश्नर ऋषिपाल सिंह व असिस्टेंट कमिश्नर स्वाति टिवाणा आदि मौजूद थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com