Saturday, July 12

959 वां हवन यज्ञ मंगलकामनाओं के साथ सम्पूर्ण और सोशल साईट संध्या चौंकी का आयोजन जारी

लुधियाना,(विशाल,मदनलाल गुगलानी)-लुधियाना सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर हैबोवाल कलां में 959  वां हवन यज्ञ प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में मंदिर के आचार्यों पंडित विश्राम,पंडित विष्णु,पंडित देवी दयाल,पंडित सुरेश,पंडित संजय द्वारा सम्पूर्ण हुआ।हवन यज्ञ सौभग्यशाली हरीश,मोहित,वरुण मदान,नरिंदर नंदू,टोनी बुद्धिराजा,एकता बुद्धिराजा परिवार द्वारा किया गया जिसमें भक्तों ने विश्व कल्याण की प्रार्थना करते हुए पूर्ण आहुतियां डाली।इस अवसर पर प्रधान अमन जैन ने कहा कि प्रधान स्व.अशोक जैन की अध्यक्षता में मंदिर में हर त्यौहार और पर्व मनाया जाता रहा है उनके पदचन्हों का स्मरण करते हुए मंदिर में लोहड़ी पर्व का त्यौहार मनाया जाएगा और मंदिर प्रांगण में लोहड़ी पर्व पर धुनी जलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उनको मंदिर सदस्यों द्वारा प्रधान पद दिया गया है और प्रधान पद की गरिमा को बनाये रखने के लिए वह मंदिर में होने वाले हर पर्व की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके पिता प्रधान स्व अशोक जैन श्री बालाजी महाराज के चरणों में सदैव के लीन हो गए लेकिन उनके पिता की शिक्षा और उनके पदचिन्हों का स्मरण करना ही उनका प्रथम धर्म है और मंदिर को भव्य रूप देना है जिसके लिए वह प्रायसरत है और इसमें मंदिर के सेवादार तनदेही के साथ उनका सहयोग कर रहे है। इस अवसर पर सेवक अनुज मदान ने कहा कि प्रधान स्व.अशोक जैन द्वारा विश्व शान्ति हेतु सोशल साईट पर संध्या चौंकी का आयोजन नितन्तं जारी है जिसके चलते सोशल साईट संध्या चौंकी पर आदित्य गोयल(पटियाला),आँचल गुलियानी(फरीदाबाद),प्रतिमा पांडे(वसुंद्रा,गाजियाबाद),हेमा सराफ(पटना)कन्हैया शर्मा(जालंधर),अजीत अरोड़ा(मंडी गोबिंदगढ़,अमलोह रोड),शिव भारद्वाज(लुधियाना),गुरप्रीत सिंह,हिमाचल प्रदेश,गुलशन सुल्तानपुरी(लेखक)आदि ने आदि प्रसिद्ध भजन गायक/गायिका द्वारा अपने भजनो के माध्यम से हाजिरी लगाई। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com