- सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निर्माण में लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत आएगी
लुधियाना (संजय मिका,रिशव)- विधायक संजय तलवाड ने बताया हल्का पूर्वी के अधीन पड़ते सेक्टर 32 वर्धमान मिल के पीछे और ग्रीन लैड स्कूल के सामने 3 एकड में बनाये जा रहे सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निर्माण कार्य का नीव पत्थर 14 जनवरी को रखा जाएगा विधायक तलवाड ने पंजाब के मुख्यमंत्री कॅप्टन अमरिंदर सिंह और स सुखविंदर सिंह सरकारीया मकान निर्माण और शहरी विकास मंत्री पंजाब के प्रयत्नों से गलाडा द्वारा अलाट की गई 3 एकड जगह पर बनाया जा रहा है इस निर्माण कार्य पर लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत आयेगी ये सरकारी स्कूल बनने से हल्का पूर्वी के लोगों
की बहुत बड़ी जरूरत पूरी हो जाएगी
विधायक तलवाड ने बताया कि और भी कई काम जल्दी ही शुरू करा दिये जायेगे