Friday, May 9

श्री वैष्णो माता मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा दिवस समारोह की प्रचार साम्रगी जारी 17 जनवरी को हवन यज्ञ से आंरभ होगा समारोह : लक्की कपूर

लुधियाना,(संजय मिका)-भगत राम आसरा जी की पावन स्मृति में ताजपुर रोड स्थित भामियां कलां में स्थापित श्री वैष्णो माता मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा दिवस समारोह 17 जनवरी 2021, दिन रविवार को श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जाएगा। उपरोक्त जानकारी मंदिर सभा के प्रमुख सेवादार सुशील कपूर लक्की ने समारोह की प्रचार साम्रगी जारी करते हुए दी । सुशील कपूर लक्की ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि सुबह मूर्ति स्नान के साथ समारोह का शुभारंभ होगा। प्रात: 10 बजे हवन यज्ञ, 11 बजे से भजन संकीर्तन होगा। संकीर्तन के उपरांत भगवन को भोग अर्पित कर हरि इच्छा तक भंडारा वितरित होगा। इस अवसर पर रवि मल्हौत्रा,हरीश जी,राहुल मल्हौत्रा,दीपक मेहदी,तरूण,सचिन शर्मा,रजवंत सिंह,परनिम्द्र खुराना,पवन कुमार बाउ,गौतम कुमार,महिला सकीर्तन मंडल प्रमुख रजना जी,नेहा,संतोष रानी,अर्मिता रानी,नीविया,काजल रानी,अनिता,शांति रानी,पूजा,नीशा,पुष्प रानी,सरोज,संतोष,आशा,रमन व अन्य भी उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com