Friday, May 9

लुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूशन एसोसिएशन ने चाइनीज़ डोर बेचने व खरीदने वालों पर कत्ल का मुकद्दमा दर्ज करने की मांग की

लुधियाना (रिशव, आयुष)-गली-बाजारों में चाइनीज डोर बिक रही है। यह जानलेवा डोर हर वर्ष इंसानों और बेजुबानों को जख्मी कर रही है। इसके बावजूद प्रशासन इसकी बिक्री रोकने में असफल रहा है। ड्रैगन डोर के खिलाफ जन आंदोलन तैयार करने के लिएलुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूशन की ओर से प्रधान हरकेश मितेल की अध्यक्षता में जागरूकता अभियान चलाया व चाइनीज़ डोर को जला कर प्रशासन के विरुद्ध रोष प्रदर्शन किया। इस अवसर पर एसोसिएशन ने लोगों को चाइनीज डोर के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया।एसोसिएशन के अध्यक्ष हरकेश मित्तल ने कहा कि हर साल ड्रैगन डोर की बिक्री रोकने के लिए प्रशासन से अपील करते हैं। इसके बावजूद यह डोर धड़ल्ले से बिक रही है। इससे शहर में कई हादसे होते हैं। लोगों के अंग कट जाते हैं, बेजुबान जानवर मौत की आगोश में समा जाते हैं। सरकार इस पर पूरी तरह रोक लगाए। पुलिस व प्रशासन सख्त रवैया नहीं अपना रही।उन्होंने सभी महानगर वासियो से अपील करते हुए कहा किआप त्यौहार मनाये पर वो इस चाइनीज़ डोर का इस्तेमाल न करे जिससे कि बेजुबान पक्षियों मौत के आगोश में न जा सके।उन्होंने इस चाइनीज़ डोर की बिक्री व खरीद करने वालो पर कत्ल का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस अवसर पर अमित गोयल, राजीव मित्तल, मुकेश भाटिया, अनिल चंदाना, विकास मल्होत्रा, समीर डालिमा, मनोज तायल, अशीष जुनेजा, अशीष जैन, ऐडवोकेट मनोज लेखी आदि उपस्थित हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com