Friday, May 9

धार्मिक आयोजनों से बढ़ता है आपसी भाईचाराः राजू वोहरा

लुधियाना, (संजय मिका)- नीम वाला चैक स्थित श्री रिद्धि सिद्धि विनायक मंदिर का 10वां स्थापना दिवस 19 जनवरी दिन मंगलवार को पंडित विजय शर्मा, प्रधान जोनी महेन्द्रू, चेयरमैन हरकेश मित्तल, अंशुल अग्रवाल व जितेंद्र सलूजा, राजीव अरोड़ा की अध्यक्ष्ता में बड़ी श्रद्धा से मनाया जा रहा है। जतिन्द्र सलूजा ने बताया कि स्थापना दिवस के उपलक्ष में सुबह 10 बजे हवन यज्ञ का किया जाएगा व शाम 5 बजे से सुंदरकांड का पाठ एवं बालाजी की चैंकी का आयोजन किया जाएगा। स्थापना दिवस को लेकर महानगर की धार्मिक, सामाजिक व राजनितिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निमंत्रण दिए जा रहे है। इसी कड़ी के दौरान जोनी महेन्द्रू व जतिन्द्र सलूजा द्वारा लुधियाना यूथ फेडरेशन के प्रधान राजू वोहरा, वोहरा हौजरी के मालिक रोमी वोहरा, हरदीप वोहरा को निमंत्रण पत्र दिया गया। निमंत्रण पत्र स्वीकार करते हुए राजू वोहरा ने कहा कि धार्मिक आयोजनों में सभी धर्मों के लोग सम्मिलित होते है, जिससे आपसी भाईचारा बढ़ता है। ऐसे आयोजनों से युवा पीड़ी में संस्कार पैदा होते है और उन्हें अपने धर्म को करीब से जानने का सुअवस मिलता है। प्रधान जोनी महेन्द्रू ने बताया कि चैंकी में बाला जी महाराज का गुणगान लक्की राही एंड पार्टी द्वारा किया जाएगा।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com