Friday, May 9

तिवारी ने पंजाब में नाबार्ड की कार्यशैली की समीक्षा की

चंडीगढ़ (न्यूज वेव्स ब्यूरो)-पूर्व केंद्रीय मंत्री और श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी द्वारा नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) के अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक करके उसकी कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई। बैठक में नाबार्ड के चीफ जनरल मैनेजर डॉ राजीव सिवाच, विधायक दर्शन लाल मंगूपुर, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान और जनरल मैनेजर पीके भारद्वाज व एचके सबलनिया मौजूद रहे। इस दौरान सांसद को पंजाब व खासकर श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र में नाबार्ड की वित्तीय सहायता से चल रहे अलग-अलग प्रोजेक्टस के बारे में जानकारी दी गई। तिवारी ने राज्य के खेती और ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक की शानदार भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बैंक के लिए भविष्य में और भी बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि खेती और ग्रामीण क्षेत्र के विकास हेतु और भी निवेश की जरूरत है। उन्होंने राज्य में अलग-अलग विकास प्रोजेक्टस चलाने में सहयोग देने के लिए बैंक अधिकारियों का धन्यवाद किया। सांसद ने बैंक अधिकारियों को राज्य सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का भरोसा देते हुए कहा कि दोनों का मिलकर काम करना बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों और बैंक के मध्य पूरा सहयोग रहे। वहीं पर, बैंक अधिकारियों ने राज्य सरकार को खेती और ग्रामीण क्षेत्र में विकास हेतु पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com