
– वित्त मंत्री मनप्रीत बादल बोले पंजाब के साथ केंद्र कर रहा सौतेला व्यवहार
लुधियाना,(संजय मिका,विशाल)-लुधियाना में बुड्ढे नाले के प्रोजेक्ट को लेकर पंजाब सरकार की ओर से बीते साल हरी झंडी दे दी गई थी, जिसको लेकर मंगलवार को पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की ओर से बुड्ढे नाले की सरपक्षी विकास के लिए चल रहे प्रोजेक्टों का नींव पत्थर रखा गया।मनप्रीत बादल शहर के बीचों-बीच चलने वाले बुड्ढा दरिया के लिए सरकार द्वारा शुरू किए जा रहे 650 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का नींव पत्थर रखने के लिए पधारे.वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के साथ,पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़,कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु,शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला भी मौजूद थे।पंजाब सरकार 342 करोड रुपए केंद्र सरकार व 200 करोड रुपए निजी ऑपरेटर 100 करोड रुपए देंगे। मनप्रीत बादल ने कहा कि यह पूरा 812 करोड रुपए का प्रोजेक्ट है डेढ़ सौ करोड रुपए वाटर ट्रीटमेंट के लिए जबकि 283 करोड रुपए बुड्ढे नाले के सुंदरीकरण के लिए और 13 करोड रुपए स्मार्ट सिटी तहत बुड्ढे नाले के दोनों तरफ जाली लगाने के लिए है।इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने कहा कि पंजाब सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। मनप्रीत बादल ने कहा कि सिर्फ लुधियाना में ही नहीं बल्कि पूरे मालवा बेल्ट के लिए यह पानी पीने के लिए मजबूर हैंम इस दौरान मंत्री बादल ने कहा कि करोना के चलते प्रोजेक्ट में कुछ देरी हो गई थी और पंजाब सरकार का खजाना खाली था, इसीलिए इतनी बड़ी रकम इकट्ठा करने काफी मुश्किल थी, क्योंकि केंद्र सरकार ना ही जीएसटी रिफंड वापस कर रही है और ना ही वैट रिफंड उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लगातार उपराले कर रही है कि सरकार ज्यादा से ज्यादा विकास कर सके। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के मंत्रियों का दिल छोटा है। खेती कानूनों पर भी उन्होंने अपनी टिप्पणी करते हुए कहा कि जिस प्रकार की प्रजा ही खुश ना हो तो कोई फायदा नहीं उधर दूसरी तरफ सुखबीर सिंह बादल व हरसिमरत कौर बादल पर भी उन्होंने टिप्पणी करने को तोहीन बताया।वित्त मंत्री पंजाब मनप्रीत बादल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम की कमर में दर्द है, इसलिए वह नहीं आ सके। पंजाब में जब कैप्टन ने गद्दी संभाली, तो रिजर्व बैंक ने पंजाब का खजाना बंद कर दिया था। तमाम मुश्किलों के बावजूद एक दिन भी पंजाब सरकार ओवर लिमिट नहीं हुई। केंद्र सरकार पंजाब के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।इससे पहले आशु ने कहा कि बुड्ढा दरिया हमारी धार्मिक विरासत है और पंजाब सरकार इसे साफ सुथरा बनाएगी। अब इसे दोबारा गंदा होने नहीं दिया जाएगा। विशेष रुप से विधायक सुरेंद्र डावर,विधायक संजय तलवार विधायक कुलदीप सिंह ,पूर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा,सीएम ओएसडी संदीप सिंह संधू, मेयर बलकार सिंह संधू, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट चेयरमैन रमन सुब्रमण्यम, पीएयू वाइस चांसलर बलदेव सिंह ढिल्लों, चेयरमैन पंजाब यूथ डेवेलपमेंट बोर्ड सुखविंदर सिंह बिंद्रा, चेयरमैन कृष्ण सिंह बावा, चेयरमैन अमरजीत सिंह टिक्का, चेयरमैन पंजाब स्टेट सफाई कर्मचारी कमीशन गेजा राम वाल्मीकि,लुधियाना कांग्रेस प्रेसिडेंट अश्विनी शर्मा, सीनियर कांग्रेस लीडर कमलजीत सिंह कड़वाल, सतविंदर सिंह बिट्टू ,डिस्टिक यूथ कांग्रेस प्रेसिडेंट योगेश हांडा, महिला कांग्रेस प्रेसिडेंट लीना टपारिया, सीनियर डिप्टी मेयर श्याम सुंदर मल्होत्रा, लुधियाना डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा, लुधियाना पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल, नगर निगम कमिश्नर प्रदीप कुमार सभरवाल आदि लुधियाना पार्षदस् उपस्थित थे।