Friday, May 9

लुधियाना के फोकल प्वाइंट में भाजपा ने रेहड़ी-फड़ी व छोटे दुकानदारों के लिए लगाया स्वनिधि योजना कैंप

लुधियाना(विशाल,राजीव)-लुधियाना शहर के फोकल प्वाइंट इलाके में भाजपा ने रेहड़ी-फड़ी एवं छोटे दुकानदारों के लिए पीएम स्वनिधि योजना के तहत कैंप का आयोजन किया। यह कैंप भाजपा के फोकल प्वाइंट मंडल के अध्यक्ष तीर्थ तनेजा की अध्यक्षता में लगाया गया। जिसमें भाजपा पंजाब प्रदेश इंडस्ट्री सेल के अध्यक्ष राकेश कपूर, भाजपा लुधियाना के जिला सचिव नवल जैन एवं भाजपा जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र शर्मा ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की. कैंप की शुरुआत करते हुए मण्डल अध्यक्ष तीर्थ तनेजा, उपाध्यक्ष अंकुर वर्मा, महामंत्री जितेंद्र वर्मा ने बताया के स्वनिधि योजना योजना छोटे विक्रेताओं को 10 हजार तक का लोन उपलब्ध करवाती है, जिसे 12 महीने की किश्तों में 800 रुपये में अदा करना है। बाकी का बकाया एवं ब्याज केंद्र की भाजपा सरकार इस पर सब्सिडी दे रही है। इस मौके पुष्प कुमार, अनिकेत मेहरा, जवाहर लाल, काशी राम, विवेक कुमार, शम्भू नाथ, अनोखा लाल, बंसी लाल, मोनू आदि मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com