
- 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव किसान संगठनों से मिलकर लड़ेगी आजाद समाज पार्टी-राजीव कुमार लवली
लुधियाना (संजय मिका,विशाल)-आजाद समाज पार्टी ओर भीम आर्मी की ओर से विशेष बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता पार्टी के पंजाब प्रधान राजीव कुमार लवली की अगुवाई में हुई इसमें एम एल तोमर पूर्व विधायक उत्तर प्रदेश मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए, इस किसान आंदोलन को समर्थन करने का आजाद समाज पार्टी की ओर से ऐलान किया गया। इस अवसर पर राजीव कुमार लवली ने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए लगातार पंजाब भर में मीटिंग करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव पंजाब पार्टी की ओर से लड़े जाएंगे और इसमें किसान संगठनों को भी शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार लवली ने कहा कि आज किसान वर्ग मजदूर वर्ग सरकार की मनमानियां से परेशान है, उन्होंने कहा कि आज बदलाव की जरूरत है और आजाद समाज पार्टी हमेशा दबे कुचले वर्ग के बारे में बात करती है। उन्होंने कहा कि पार्टी के संगठन को मजबूत करके पार्टी लोग हितों की बात उठाएगी और दबे कुचले मजदूर वर्ग किसान वर्ग को हमेशा पहल देगी। इस अवसर पर एम एल तोमर ने कहा कि पार्टी को वार्ड स्तर पर मजबूत करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी वार्ड लेवल पर काम करेगी, उधर भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष बलवीर सिंह गरचा कहां के आज़ाद समाज पार्टी को सिर्फ प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में बड़े स्तर पर विकसित करने के लिए भीम आर्मी अपना पूर्ण योगदान देगी, उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत किया जाएगा और भीम आर्मी आज़ाद समाज पार्टी दोनों मिलकर दबे कुचले, मजदूर वर्ग और किसान वर्ग की आवाज उठाएगी.इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश लीडरशिप के साथ मालवा जोन के इंचार्ज एडवोकेट इंद्रजीत, बलवीर सिंह गर्चा अध्यक्ष भीम आर्मी, सुखविंदर सिंह गुरु जनरल सेक्टरी पंजाब आजाद समाज पार्टी, कुलवंत महे जनरल सेक्टरी पंजाब, मोहनलाल सभरवाल अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी पंजाब, कृष्ण लाल भीम आर्मी पठानकोट, सनी जस्सल जालंधर जिला प्रधान भीम आर्मी, डाक्टर रविंद्र सरोए, हरिंदर धुरी प्रधान आजाद समाज पार्टी संगरूर, प्रदीप नहर भीम आर्मी बठिंडा, अशोक महिंद्रा भीम आर्मी मुक्तसर, धर्मपाल धनी प्रधान मालवा जॉन भीम आर्मी, अरुण भट्टी यूथ लीडर, राहुल सिंह एडवोकेट, सुरेंद्र पप्पी पूर्व सरपंच, सिमरनजीत जालंधर अथवा अन्य साथी भी भारी गिनती में शामिल हुए.