Friday, May 9

लुधियाना के कलर पैलेट सैलून में सेमिनार दौरान महिलाओं को कलरिंग की नई तकनीक के बारे में बताया

लुधियाना,(विशाल,सचिन)-लुधियाना मल्हार रोड स्तिथ कलर पैलेट सैलून की ओर से एक सेमिनार का आयोजन किया गया।सेमिनार में सैलून के ऑनर प्रिंस ने बालों की संभाल कलरिंग तकनीक की जानकारी दी।इस दौरान उन्होंने एक डेमो भी दिया जिसमें महिलाओं ने हिस्सा लिया।सेमिनार में बालों की कलरिंग करके दिखाई।उन्होंने कहा कि आजकल वह समय गया, जब बालों में एक तरह के कलर भी हुआ करता था। आजकल थीम अनुसार बालों में कलरिंग भी की जा रही है।इसमें क्लासिक मोडरेट, टॉप मोडरेट,रकचिक आदि अलग-अलग तरह की कलरिंग हो रही है। वहीं छोटे और बड़े हर प्रकार के बालों में यह कलरिंग चल रही है। उन्होंने बताया कि हर साल कलर्स का ट्रेंड बदलता रहता है और इस बार येलो और ग्रे रंग ट्रेंड में है। 

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com