Friday, May 9

भगवती जागरण में ऋषि जैन व अनुज मदान का हुआ सम्मान

लुधियाना (विशाल,मदनलाल गुगलानी)-माँ सरस्वती वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से हेबोवाल बावा कालोनी मेंमाँ भगवती जी की चौंकी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से पंडित रवि शर्मा महंत सुनील रावत शिव भारद्वाज दविंदर भारद्वाज भाई मुकेश महंत मोहिंदर जोशी राजू मान धार्मिक गायक कुमार सजीव द्वारा गुणगान किया गया व सुनील शर्मा परिवार की तरफ से प्रशाद बांटा गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से हमारी आस संस्था के प्रेसिडेंट ऋषि जैन व सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर के सेवक अनुज मदान उपस्थित हुए और मन्दिर की तरफ से बहन सुषमा शर्मा को धर्म प्रचार हेतु सन्मानित किया गया।इस अवसर पर ऋषि जैन ने कहा कि सनातन धर्म के प्रचार व विस्तार के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए उन्होंने कहा कि धर्म के प्रचार के लिए सोसायटी द्वारा किये जा रहे धार्मिक आयोजन सराहनीय है और संस्था सदैव धर्म के प्रचार के लिए तत्पर पर है।इस अवसर पर सेवक अनुज मदान ने कहा कि सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर के प्रधान स्व.अशोक जैन जी के दिशानिर्देशानुसार सनातन धर्म का प्रचार किया जा रहा है और आज उन्ही की मेहनत से विश्व भर से सोशल साईट के माध्यम से अपने भजनों के माध्यम से धर्म का प्रचार कर रहे है जोकि युवा पीढ़ी को धर्म प्रति,संस्कृति प्रति प्रेरित कर रहे है।ऋषि जैन और अनुज मदान ने कहा कि मन्दिर के प्रधान अमन जैन की अध्यक्षता में वह धर्म कार्यों में तनदेही के सहयोग करेंगे और प्रचार करते रहेंगे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com