लुधियाना ,(संजय मिका,विशाल)-पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की राज्य स्तरीय मीटिंग मीटिंग का आयोजन जिला प्रधान अरविंदर सिंह मक्कड़, चेयरमैन पवन लहर, राज्य महासचिव सुनील मेहरा, सुनील मेहरा, की अध्यक्षता में अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट सिविल लाइन में किया गया। मीटिंग में सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों पर चर्चा की गई मीटिंग में विशेष तौर पर अखिल भारतीय व्यापार मंडल के डॉक्टर कमल सोई, यूथ अकाली दल के गुरदीप सिंह गोशा,कैट पंजाब अध्यक्ष हरकेश मित्तल,पंजाब व्यापार प्रकोष्ठ के प्रधान राकेश कपूर विशेष तौर पर उपस्थित हुए। मीटिंग में महानगर की विभिन्न एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर अपने सुझाव दिए।इस अवसर इस अवसर पर राज्य महासचिव सुनील मेहरा ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ,कैबिनेट मंत्री ओ.पी सोनी ने 2019 में चंडीगढ़ कार्यलय में पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से 5 रुपए यूनिट बिजली देने का वायदा किया था।परंतु आज तक सस्ती बिजली तो दूर अब इस पर कैप्टन सरकार 8 प्रतिशत ओर बढ़ोतरी कर रही है।वहीं बीबी राजिंदर कौर भट्ठल,सुनील जाखड़,वित मंत्री मनप्रीत बादल ने भी व्यापारियों को राहत देने की बात की थी।उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह मंगलवार को लुधियाना में वन टाइम सेटेलमेंट पॉलिसी की घोषणा कर रहे है ।अगर वन टाइम सेटेलमेंट पॉलिसी व्यापारियों के हित मे ना हुई और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 5 रुपए बिजली देने का अपना वायदा पूरा ना किया तो पूरे पंजाब में पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की ओर से व्यापारियों के हक के लिए धरने प्रदर्शन किए जाएंगे।जिसकी शुरुआत लुधियाना से की जाएगी।यूथ अकाली दल के गुरदीप सिंह गोशा ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से आठ प्रतिशत बिजली के रेट में फिर वृद्धि की जा रही है करोना की वजह से व्यापारी पहले ही बहुत दुखी है। उस पर सरकार राहत देने की बजाय 8% बिजली रेट की बढ़ोतरी कर व्यापारी की पीठ में छुरा घोप रही है।उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने 8 प्रतिशत की वृद्धि वापस नहीं ली तो पूरे पंजाब में व्यापारी मिलकर धरना प्रदर्शन करेंगे क्योंकि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने व्यापारियों के साथ5 रूपए प्रति यूनिट बिजली देने का वायदा किया था। जिला अध्यक्ष अरविंदर सिंह मक्कड़ ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिंह वन टाइम सेटेलमेंट पॉलिसी जल्दी लागू कर व्यापारियों को 2012-16 के वैट कहाके केसों से राहत देने का वायदा किया था।परंतु राहत देने की बजाय पूरे पंजाब में 70000 वेट नोटिस व्यापारियों को भेज दिए।जिनमें से 17000 व्यापारियों को एक्स पार्टी कर दिया गया। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार की इस धक्के शाही के विरुद्ध व्यापारी एक जुट होकर संघर्ष करने को तैयार हैं। कमल जीत सोई ने कहा कि आज जिस प्रकार किसान आपनी आवाज़ सरकार तक पहुंचाने के लिए इकट्ठा हुए है ।उसी प्रकार हम व्यापारियों को भी अपना संगठन मजबूत करना होगा।तभी हम जीत पाएंगे।पवन लहर ने कहा कि कि जिस प्रकार सरकार कारपोरेट में पारियों के लिए के लिए आयकर आयकर रिटर्न में रिटर्न में सिला देती है उसी प्रकार मध्यवर्गीय व्यापारियों के लिए भी सरकार को ऐसी घोषणा करनी चाहिए।ईवे बिल के लिए समय पूर्व प्रणाली के अनुसार होना चाहिए यानी एक दिन में एक सौ किमी । परंतु 1 जनवरी से यह बढ़ा कर 200 किमी एक दिन के लिए कर दिया है जो व्यापारियों को स्वीकार्य नहीं है।उन्होंने कहा कि सरकार को जी एस टी की प्रणाली भी सरल करनी चाहिए।जिससे आम व्यापारी को राहत मिल सके।वहीं कैप्टन सरकार को उन भ्रष्ट अफसरों के नाम भी सार्वजनिक करने चाहिए जो जी एस टी सकेंडेल में फंसे हुए है और उन पर बनती कारवाई भी होनी चाहिए।हरकेश मितल ने कहा कि पंजाब में 44 प्रतिशत व्यापारी है।पंजाब में 2022 में वहीं सरकार राज करेगी जो व्यापारी की बात करेगी।क्योंकि व्यापारियों द्वारा दिए भारी भरकम टैक्स राशि से ही सरकार आपनी नीतियों को अमली जामा पहनती है।इस अवसर पर पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल द्वारा 1 लाख सदस्यों की टीम गठित करने के अलग अलग मंडल के प्रतिनिधियों को नियुक्त किया गया।जिसमें ललित गर्ग को दक्षिण,कमल गुप्ता को आत्म नगर,बलजीत सिंह को सेंट्रल,राकेश धवन को उत्तर,बनवारी हरजाई को पश्चिम,गोपाल भंडारी को सराफा बाज़ार,रमेश महाजन,पवन मल्होत्रा को होजरी उद्योग का प्रतिनिधि बनाया गया।इस अवसर पर इस अवसर पर भजन अश्विनी महाजन, अमित गुप्ता, प्रेम जैन, जसवंत सिंह विरदी, केवल गुप्ता, डिप्टी कपूर, ललित गर्ग, पवन मल्होत्रा, महिंद्र धवन, जीवन मेहरा, विमल हरजाई, बनवारी हरजाई.
Previous Articleद रेड फाउंडेशन संस्था के पदाधिकारी सम्मानित
Related Posts
-
एनजीओ आस एहसास की निदेशक, मैडम रुचि कौर बावा ने वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे पर युवाओं को मीडिया साक्षरता से जोड़ा
-
पहलगाम घटना के विरोध में पंजाब व्यापार मंडल ने आज समूह व्यापारियों के साथ काली पट्टियां बांधकर मनाया काला दिवस
-
ਲੁਧਿਆਣਾ ਪੱਛਮੀ ਉਪ-ਚੋਣਪ੍ਰਸਤਾਵਿਤ ਸਟ੍ਰਾਂਗ ਰੂਮ ਅਤੇ ਗਿਣਤੀ ਕੇਂਦਰ ਵਿਖੇ ਡੀ.ਸੀ ਅਤੇ ਸੀ.ਪੀ ਨੇ ਤਿਆਰੀ ਦਾ ਜਾਇਜ਼ਾ ਲਿਆ