- कोख में बेटी की हत्या न करने व सामाजिक कुरीतियों के खात्में का सामूहिक तौर पर किया संकल्प
लुधियाना(विशाल,आयुष मित्तल)-लुधियाना यूनाइटेड वैल्फेयर ऐसोसिएशन की तरफ से चेयरमैन विनोद जैन व अध्यक्ष सतविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में चंडीगढ रोड 32 सेक्टर में लोहड़ी पर्व पर धीयां दी लोहड़ी मनाकर कोख में बेटी की हत्या न करने व सामाजिक कुरितियों के खात्में का सामूहिक तौर पर संकल्प किया व उन्हे उपहार भेंट किए गए । ढोल की थाप पर लोहड़ी पर्व के मिठड़े गीत के बोलों सुन्दर मुंदरिए-तेरा कौन विचारा का गुणगान करती युवकों की परम्परागत अंदाज में टोलियों का घरों के आगे जमघट देख कर आधुनिक युग में लुप्त होती लोहड़ी मांगने की परम्परा के पुराने दिनों को याद कर बड़े बुर्जुगों ने भी बच्चों संग लोहड़ी मांगी। वहीं अलग-अलग पंजाबी वेशभूषा में सजे महिलाओ-पुरुषों, बुर्जुगों व युवाओ की तरफ से अगिन देव के आस-पास प्रस्तुत गिद्दा, किक्ली व भांगड़़ा विशेष आर्कषण का केंद्र रहे। आई-बो काटा के सुरों के बीच आसमान में उड़ते रंग-बिरंगे पतंगो को काटने समय लडक़े-लड़कियों के बीच हुए मुकाबलों के दौरान आपसी खट्टे-मीठे शब्दों की नोंक झोंक भी लोहड़ी पर्व की यादों की अमिट छाप दिलों पर छोड़ गई। चेयरमैन विनोद जैन व अध्यक्ष सतविन्द्र सिंह,ने उपस्थित जनसमूह को लोहड़ी पर्व के महत्व से अवगत करवाते हुए कहा कि आज यूनाइटेड वैल्फेयर ऐसोसेशन के आहवान पर एकित्रत हुए जनसमूह ने पुरातन समय में मनाई जाने वाले लोहड़ी की यादों को फिर से ताजा कर दिया है। धीयां दी लोहड़ी मनाए जाने पर उन्होने धीयां बगैर घर का आंगन सूना व पुतरां बगैर सूने वेहड़े के बोल प्रस्तुत करते हुए कहा कि वंश चलान दे नाम ते कुख विच धीयां नूं मारन वालियो वंश चलाऊन लई न तां पुतां बगैर गुजारा है ते नां ही धीयां बगैर गुजारा है। वंश चलाना है तो धीयां नंू वी पुतां वांग प्यार करना पवेगा। इस दौरान सोसायटी सदस्यों ने काउंटरो पर सजे मूंगफली, रेवड़ी, गच्चक, तिल भुगगा सहित चाईनिस व पंजाबी व्यंजनो का लुत्फ भी उठाया। कार्यक्रम के समापन पर पंतगबाजी, गिद्दा, किक्कली व भांगड़ा मुकाबले जीतने वाले प्रतियोगियो को यूनाइटेड वैल्फेयर ऐसोसिएशन के सदस्य हरविन्द्र हैप्पी,सुभाष सचदेवा,रामा मोगा,सजीव कुमार,पिंटू शर्मा,राजेश बांसल,बलविन्द्र जागड़ा,भूपिन्द्र सिंह,अनिल नांरग,शाम लाल भनोट ने पुरस्कार वितरित किए। चैरी राजपाल ने इस पूरे कार्यक्रम का संचालन किया । इस अवसर पर रेखा जैन,इन्द्रजीत कौर डा प्रदीप सचदेवा,डा अल्का सचदेवा,युवराज सिंह,गगन कलसी,गौरव सचदेवा,नरिन्द्र पाल सिंह,कैप्टन सिंह,रीटा बांसल,अमन जैन,रजना सचदेवा,प्रिया जैन,किरण कलसी,रितू शर्मा,राकेश कुमार,मोघना कलसी,चैरी राजपाल व अन्य भी उपस्थित थे ।