Friday, May 9

नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) लुधियाना ने आयुर्वेदिक विभाग में पदोन्नत एवं नवनियुक्त 4 जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी आफिसर के साथ एक मीटिंग की

लुधियाना(विशाल,अरुण जैन)-नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) लुधियाना ने आयुर्वेदिक विभाग में पदोन्नत एवं नवनियुक्त 4 जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी आफिसर के साथ एक मीटिंग की। नीमा के अध्यक्ष डॉ राजेश थापर एवं सलाहकार डॉ रविंद्र बजाज ने चारों ऑफिसर का स्वागत किया तथा पंजाब सरकार का धन्यवाद किया। डा द्वय ने बताया कि चारों जिला अफसर लुधियाना के ही हैं तथा नीमा से भी संबंधित है। डॉक्टर पंकज गुप्ता को जिला अफसर लुधियाना,  डॉक्टर जसवंत सिंह को जिला अफसर फतेहगढ़ साहब, डॉक्टर जसप्रीत सिंह को जिला अफसर तरनतारन तथा डॉक्टर बहादुर सिंह को जिला अफसर फरीदकोट नियुक्त किया गया है। कुछ देर से यह आसामिया खाली पड़ी थी। डॉ राजेश थापर व स्टेट पैटर्न डॉक्टर सत्येंद्र  कक्कड़ के अनुसार मानव जाति ने 2020 में करोना की वजह से बहुत संताप झेला, परन्तु नीमा के सदस्यों जिन में मुख्यत: नीमा बीमेन फॉर्म की सचिव डॉक्टर रेखा गोयल  बजाज एवं डॉक्टर पंकज गोयल ने लोगों में करोना के प्रति जागरूकता फैलाई एवं आयुष काढ़ा एवं अन्य आयुर्वेदिक दवाओं से लोगों को इस घातक बीमारी से बचाया।उपस्थित जिला अफसरों ने अपने भाषनों में बताया कि बेशक करोना का नया रूप आ गया है, फिर भी घबराने की कोई जरूरत नहीं । भारतीय जनता के पास आयुर्वेदिक औषधियों का एक ऐसा रामबाण उपाय है जिससे सभी तरह के वायरस से बचा जा सकता है। डॉ पंकज गुप्ता ने इस अवसर पर लुधियाना में एक आयुर्वेद भवन बनाने का प्रस्ताव पेश किया जिसे नीमा ने स्वीकार करते हुए अधिक से अधिक योगदान का विश्वास दिलाया। नीमा के सचिव डॉ रणवीर सिंह ने मंच संचालन किया।नीमा की तरफ से चारों जिला अफसरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।आयोजन सचिव डॉक्टर नीरज अग्रवाल ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया। इस अवसर पर नीमा बीमेन फॉर्म की अध्यक्षा डॉ उषा किरण, सचिव डॉ रेखा गोयल बजाज, कोषाध्यक्ष डॉक्टर शिवाली अरोड़ा, डॉक्टर सजीवन शर्मा, डॉक्टर पीपी सिंह अरोड़ा, डॉक्टर नवनीत सग्गड़, डॉक्टर जी बी एस खंगुड़ा, डॉक्टर प्रितपाल सिंह, डॉ नीरज अरोड़ा विशेष रूप से उपस्थित हुए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com